नालंदा: जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ हुई छेड़खानी के विरोध में ग्रामीणों ने हिलसा-योगीपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया और आगजनी कर जमकर बवाल काटा. जाम के कारण सड़क के दोनों छोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
हिलसा थाना में किया गया था एफआईआर दर्ज
घटना के बारे में बताया जाता हैं कि हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव में बीते मंगलवार को गांव के ही कुछ मनचले युवकों ने सरकारी चापाकल से पानी लाने गई एक किशोरी के साथ छेड़खानी की थी. किशोरी के शोर मचाने के बाद बदमाशों ने ग्रामीणों पर ईंट पत्थर से हमला बोल दिया था. जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए थे.
घंटों जारी रहा बवाल
इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने हिलसा थाना में चार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया था. लेकिन घटना के 48 घंटे बीत जाने बाद के बाद भी पुलिस ने एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा.
जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने
इधर, जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे हिलसा थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने जाम को खुलवाने की हर संभव कोशिश की. लेकिन नाराज ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे. हालांकि, बाद में स्थानीय बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप के बाद मामले का समाधान निकला. जिसके बाद जाम को खुलवाया जा सका और यातायात सामान्य हुआ.