नालंदा(बिहारशरीफ): जिले के सोहसराय किसान सिनेमा के पास डायवर्सन ध्वस्त होने के बाद पंचाने नदी के तेज बहाव से लोगों में दहशत कायम है. नदी के कारण आसपास के इलाके के लोगों में खौफ दिख रहा है. वर्तमान में लोग निर्माणाधीन पुल से लोगों का आवागमन शुरू हो गया है.
बताया जाता है कि अचानक पंचाने नदी में आई बाढ़ के कारण डायवर्सन धवस्त हो गया था. उसके बाद डायवर्सन के पुन: निर्माण का काम शुरू किया जाना था. लेकिन बीती रात पानी के तेज बहाव के कारण निर्माण कार्य बाधित हो गया.
तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
पंचाने नदी में कटाव होने से आसपास के घरों को खतरा मंडराने लगा है. दरअसल इस डायवर्सन के बगल में ब्रिटिश काल का बना पुल इसी नदी के बहाव से ध्वस्त होने लगा था. उसके बाद इसका निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निगम की ओर से किया गया था. मगर लंबे अरसे के बाद भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. फिलहाल इस डायवर्सन के ध्वस्त होने से बिहार शरीफ शहर से सोहसराय का संपर्क पूरा टूट गया है.