ETV Bharat / state

नालंदा: सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, 2 लोग गंभीर - चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग

नालंदा में भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident
सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 12:31 PM IST

नांलदा: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला नगरनौसा थाना गेट के सामने राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग का है. जहां सोमवार की रात एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए.

भीषण सड़क हादसा
मृतक की पहचान पटना के बेउर थाना क्षेत्र के अनीसाबाद निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान पटने के रानितलाब थाना क्षेत्र के कावनिशलपुर निवासी सदर्शन मिस्त्री के पुत्र मुन्ना प्रसाद मिस्त्री और जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के दिरा निवासी कमल शर्मा के पुत्र धनंजय प्रसाद के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार तीनों व्यक्ति बिहार शरीफ की तरफ से पटना की ओर जा रहे थे. तभी सोमवार की रात नगरनौसा थाने के पास जब्त हाइवा से जोरदार टक्कर हो गई.

एक की मौत 2 घायल
टक्कर इतना जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. शोर सुनकर थानाध्यक्ष नीलकमल थाने से बाहर निकले तो देखा कि खड़े हाइवा में एक स्कॉर्पियो टकराया हुआ है. इसके बाद तत्काल थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मिलकर स्कॉर्पियो सवार तीन व्यक्तियों को बाहर निकाला. जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए थे. दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए पटना भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है. घटना के पीछे हुए कारणों की जांच की जा रही है.

नांलदा: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला नगरनौसा थाना गेट के सामने राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग का है. जहां सोमवार की रात एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए.

भीषण सड़क हादसा
मृतक की पहचान पटना के बेउर थाना क्षेत्र के अनीसाबाद निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान पटने के रानितलाब थाना क्षेत्र के कावनिशलपुर निवासी सदर्शन मिस्त्री के पुत्र मुन्ना प्रसाद मिस्त्री और जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के दिरा निवासी कमल शर्मा के पुत्र धनंजय प्रसाद के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार तीनों व्यक्ति बिहार शरीफ की तरफ से पटना की ओर जा रहे थे. तभी सोमवार की रात नगरनौसा थाने के पास जब्त हाइवा से जोरदार टक्कर हो गई.

एक की मौत 2 घायल
टक्कर इतना जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. शोर सुनकर थानाध्यक्ष नीलकमल थाने से बाहर निकले तो देखा कि खड़े हाइवा में एक स्कॉर्पियो टकराया हुआ है. इसके बाद तत्काल थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मिलकर स्कॉर्पियो सवार तीन व्यक्तियों को बाहर निकाला. जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए थे. दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए पटना भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है. घटना के पीछे हुए कारणों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.