नालंदाः जिले में कल्याणविगहा ओपी क्षेत्र के मुशहरी बलवापर गांव में एक वृद्ध महेश सिंह की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर परिजनो न वृद्ध को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने शव को ओपी भवन के अंदर रखकर जमकर हंगामा किया. वहीं, लोगों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सीबीआई जांच की मांग
इलाज कर रहें चिकित्सकों ने मृतक महेश सिंह के साथ मारपीट होने की बात कही. इसके बाद परिजनों की ओर से अज्ञात लोगों पर कल्याणविगहा ओपी थाना में केस दर्ज कराया गया है. वहीं, मृतक की पुत्री रागिनी कुमारी बताया कि घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को थाना में मामला दर्ज करने के लिये आवेदन दिया गया था. लेकिन बहाना बनाकर केस दर्ज नहीं किया गया. रागिनी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला में दोषी पुलिस को सस्पेंड करने का मांग की. वहीं, उन्होंने नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर नाराजगी जाहीर करते हुए मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
मजदूर रखने को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार घटना का कारण भठ्ठा पर भेजे जाने वाले मजदूर को लेकर है. मृतक के पुत्र पवन कुमार ने बताया कि पिछले गुरुवार को रात में सेवदह गांव निवासी सिपाही मृतक के मोबाइल पर फोन किया था. जिसके बाद मृतक महेश सिंह ने मुशहरी बलवापर के संजीत राम को फोन कर गाड़ी पर मजदूर को चढ़ाने की बात कही. मृतक रात को ही संजीत राम के साथ गांव में कही चला गया. इसके बाद उसके घायल होने की सूचना मिली. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें घायल अवस्था में पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उनकी मौत हो गई.
कानूनी मदद का आश्वासन
घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ इमरान परवेज ओपी थाना पहुंचे. उन्होंने परिजनों को हर कानूनी मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद परिजन शव को थाना परिसर से बाहर ले गए.