नालंदा: बिहार के नालंदा में जहरीली शराब से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद प्रशासन की काफी किरकिरी हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई करने में जुटा है. इसी कड़ी में मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी (62 houses marked on choti pahari Nalanda ) पर बने 62 घरों को चिन्हित किया गया है. जानकारी के अनुसार अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों को चिन्हित कर भूमि सुधार विभाग के द्वारा उसे खाली करवाने का पर्चा घरों पर चस्पा (Notice pasted 62 illegally occupied houses in Nalanda) किया गया है.
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शनिवार से अबतक 13 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. अभी मौतों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. कईयों का इलाज प्रशासन से चोरी छिपे कराया जा रहा है. वहीं सूत्र बताते हैं कि, जहरीली शराब से और ज्यादा मौतें हुईं हैं. दूसरे जगह प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही उनका दाह संस्कार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर पप्पू यादव ने बिहार सरकार को कोसा, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार करिये नीतीश जी
आधिकारिक पुष्टि में मौत का आंकड़ा अभी 11 ही बताया गया है. वो भी पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्पष्ट नहीं किया गया है बल्कि आशंका जताई गई है. वहीं कुछ लोगों की मौत का कारण बीमारी या ठंड को भी बताया गया है. फिलहाल इस मामले में सोहसराय थाना अध्यक्ष सुदेश प्रसाद पर कार्रवाई कर उन्हें निलंबित तो कर दिया है. लेकिन आगे अभी किन किन लोगों पर कार्रवाई होगी यह आने वाला समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें- नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, मांगा इस्तीफा
बता दें कि शराब कांड में करीब एक दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. मृतकों में सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी 55 वर्षीय भागो मिस्त्री, 55 वर्षीय मन्ना मिस्त्री, 24 वर्षीय सुनील कुमार, 50 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर, 51 वर्षीय अर्जुन पंडित, 50 वर्षीय कालीचरण, 42 वर्षीय राजेश कुमार और रामपाल शर्मा की मौत हो गई थी. वहीं, मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु विगहा गांव के 45 वर्षीय रामरूप चौहान और 45 वर्षीय शिवजी चौहान, 40 वर्षीय प्रहलाद कुमार, 35 वर्षीय सिंटू कुमार और 35 वर्षीय शंकर मिस्त्री शामिल हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP