नालंदा: पूरे प्रदेश में सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत यात्रा पर हैं. इसके तहत शनिवार को सीएम नालंदा पहुंचे. यहां नीतीश कुमार राजगीर स्थित घोड़ा कटोरा का निरीक्षण किया. साथ ही गंगाजल उद्वहन परियोजना का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा, नवादा और गया को नए साल के मौके पर तोहफा दिया है. इन तीनों जिला में भूगर्भीय जलस्तर की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के घोड़ा कटोरा में विशाल जलाशय निर्माण कराने का निर्देश दिया है. इसमें मोकमा से गंगा का पानी लाया जाएगा. इसके बाद पानी को शुद्ध कर तीनों जिलों में वितरित किया जाएगा. बिहार का यह अपने आप में पहला और अनोखा परियोजना है.
तीन जिलों को मिलेगा गंगाजल
गया, बोधगया और राजगीर पर्यटन क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है. यहां सालों भर देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. इसके लिए गंगाजल उद्वहन परियोजना के तहत मॉनसून के समय में गंगा के पानी को यहां एकत्रित किया जाएगा. बाकी 8 महीना इन तीनों शहर में एकत्रित पानी को वितरित किया जाएगा. इस योजना के लिए सीएम नीतीश कुमार पूरे क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: लालू यादव के ट्वीट पर BJP का पलटवार, 'राबड़ी चाची' को दी जानकारी जुटाने की सलाह
3600 करोड़ की है परियोजना
बता दें कि जल संसाधन विभाग की तरफ से गंगाजल उद्वहन परियोजना पूरा करना है. इस योजना के तहत मोकामा के मरांची से गंगा के पानी को पाइप के माध्यम से लाया जाएगा. करीब 170 किलोमीटर लंबा यह पाइपलाइन रहेगा और पाइप के माध्यम से करीब 339 एकड़ भू-भाग में गंगा के पानी को स्टोर किया जाएगा. इस पूरे परियोजना के लिए करीब 3600 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है.