पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच आज राजगीर पहुंचे हैं. राजगीर में पूरे दिन रहेंगे और शाम में पटना लौटेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री राजगीर में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे और प्रगति का जायजा लेंगे. 1 महीने में मुख्यमंत्री कई बार राजगीर का दौरा कर चुके हैं।
2 महीने से लटका है मंत्रिमंडल विस्तार
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का मामला पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से लटका हुआ है. अभी भी सस्पेंस खत्म नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने पहले ही कह रखा है कि बीजेपी को ही फैसला लेना है. बीजेपी के दिग्गज नेता पटना से दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी अब तक फैसला नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें - मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज, डिप्टी सीएम दिल्ली के लिए रवाना
कई बार जा चुके राजगीर
ऐसे में मुख्यमंत्री आज एक बार फिर से राजगीर दौरे पर जा रहे हैं. 1 महीने के अंदर मुख्यमंत्री कई बार राजगीर जा चुके हैं. 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार राजगीर में रहेंगे. राजगीर में बन रहे सफारी सहित कई योजनाओं का जायजा लेते रहे हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने गंगाजल राजगीर ले जाने की योजना का भी स्थल पर जाकर जायजा लिया था.
ये भी पढ़ें : राजगीर पर मेहरबान CM नीतीश, गंगा उद्धव योजना के तहत इन 3 शहरों पर मिलेगा पेयजल
राजगीर दौरे से हलचल ही मस्ती रही है
मुख्यमंत्री के राजगीर दौरे से पहले भी हलचल मचती रहे है. आरजेडी से जब खटास बढ़ने लगा था उस समय भी नीतीश कुमार कई दिनों तक राजगीर प्रवास किए थे. उससे पहले भी नीतीश कुमार के राजगीर दौरे को लेकर चर्चा होती रही है. हालांकि अभी दोनों दलों की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि सबकुछ स्थिति सामान्य है. जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. लेकिन लगातार हो रहे विलंब से सस्पेंस भी बना हुआ है.