ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: नालंदा का वांछित अपराधी बबुआ यादव 6 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा पुलिस के लिए सरदर्द बना बबुआ यादव अपने छह सहयोगियों के साथ हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Nalanda wanted criminal Babua Yadav arrested) कर लिया गया है. बिना नंबर की गाड़ी से निकलकर भाग रहे बदमाशों ने खदेड़कर पकड़ा. गिरफ्तार अपराधी खुद को छात्र बता रहें हैं और साजिश के तहत फंसाने की बात कह रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा का वांछित अपराधी बबुआ यादव गिरफ्तार
नालंदा का वांछित अपराधी बबुआ यादव गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 9:06 PM IST

नालंदा का वांछित अपराधी बबुआ यादव गिरफ्तार

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने जिला के कुख्यात बबुआ यादव (Criminal arrested from Nalanda) को उसके सहयोगियों के साथ धर दबोचा. दरअसल, दो फरवरी की अहले सुबह लहेरी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि हथियार से लैस होकर कुछ अपराधी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में वाहन से निकले हैं. इसी क्रम में कार्रवाई की गई. पुलिस टीम ने बाजार समिति के पास से सभी अपराधियों को धर दबोचा

ये भी पढ़ेंः नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

बिना नंबर की गाड़ी पर सवार थे अपराधीः बाजार समिति के पास बिना नंबर की स्कॉर्पियो में सवार अपराधी पुलिस को देखकर गाड़ी से निकलकर भागने की कोशिश करने लगे. इस क्रम में 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद इन सबकी तलाशी करने पर इन लोगों के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में अभय कुमार उर्फ बबुआ यादव और उनके साथ इस गैंग के अपराधी होने की पुष्टि हुई. हिरासत में लिए गए सभी अभियुक्त का लंबा अपराधिक इतिहास पाया गया है. यह सभी पूर्व में रंगदारी, हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट अन्य गंभीर अपराधिक कांडों में आरोपी हैं.

थानाध्यक्ष के बयान पर हुई प्राथमिकी दर्जः इस संबंध में थानाध्यक्ष लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ की जा रही है. अभियुक्त अभय यादव और बबुआ यादव के साथ अन्य अपराधियों ने 31 जनवरी को गौरव पटेल बिलासपुर मानपुर से दिनदहाड़े ज्योति अस्पताल भैसासुर के सामने गले में गमछी लटका कर अंजाम बुरा भगतने और रंगदारी की मांग की थी. इस संबंध में गौरव पटेल ने बिहार थाना में भी प्राथमिकी दर्ज कराई है.

गिरफ्तार सभी अपराधियों पर दर्ज हैं दर्जनों मामलेः गिरफ्तार अपराधियों में अभय कुमार उर्फ बबुआ यादव, अवधेश बिहारी और बंडा, प्रवीण कुमार, रॉकी कुमार, सतीश कुमार और रितेश राज शामिल हैं. अभय कुमार उर्फ बबुआ यादव पर बिहार, लहेरी, सोहसराय, तेल्हारा थाना में करीब 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज है. वहीं अवधेश बिहारी और बंडा पर नूरसराय, चंडी, लहरी में करीब 13 से अधिक प्राथमिकी दर्ज है. प्रवीण कुमार पर लहेरी, बिहार ,चंडी थाना में पांच मुकदमा दर्ज है. सतीश कुमार पर बिहार, थाना में दो मुकदमा दर्ज है. रॉकी कुमार पर बिहार, लहेरी थाना में आधा दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज है.

बबुआ यादव खुद को बता रहा निर्दोषः गिरफ्तार सभी अपराधी शातिर किस्म के हैं और सैकड़ों से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. यही नहीं अपराधियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में उनके गुर्गे अस्पताल पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इससे गिरफ्तार अपराधी का मनोबल सातवें आसमान पर दिख रहा है, जो पुलिस के लिए और बड़ी चुनौती साबित होगी. वहीं गिरफ्तार बबुआ यादव ने मीडिया को बताया कि उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है और उनलोगों को जमकर पीटा गया है.

"हमलोग पढ़ाई और तैयारी करते थे. मुझे जानबुझकर फंसाया जा रहा है और इस तरह की गतिविधि में फंसाया जा रहा है. हल्का-फुल्का प्रोपर्टी का काम करते हैं" -बबुआ यादव, अपराधी

नालंदा का वांछित अपराधी बबुआ यादव गिरफ्तार

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने जिला के कुख्यात बबुआ यादव (Criminal arrested from Nalanda) को उसके सहयोगियों के साथ धर दबोचा. दरअसल, दो फरवरी की अहले सुबह लहेरी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि हथियार से लैस होकर कुछ अपराधी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में वाहन से निकले हैं. इसी क्रम में कार्रवाई की गई. पुलिस टीम ने बाजार समिति के पास से सभी अपराधियों को धर दबोचा

ये भी पढ़ेंः नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

बिना नंबर की गाड़ी पर सवार थे अपराधीः बाजार समिति के पास बिना नंबर की स्कॉर्पियो में सवार अपराधी पुलिस को देखकर गाड़ी से निकलकर भागने की कोशिश करने लगे. इस क्रम में 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद इन सबकी तलाशी करने पर इन लोगों के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में अभय कुमार उर्फ बबुआ यादव और उनके साथ इस गैंग के अपराधी होने की पुष्टि हुई. हिरासत में लिए गए सभी अभियुक्त का लंबा अपराधिक इतिहास पाया गया है. यह सभी पूर्व में रंगदारी, हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट अन्य गंभीर अपराधिक कांडों में आरोपी हैं.

थानाध्यक्ष के बयान पर हुई प्राथमिकी दर्जः इस संबंध में थानाध्यक्ष लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ की जा रही है. अभियुक्त अभय यादव और बबुआ यादव के साथ अन्य अपराधियों ने 31 जनवरी को गौरव पटेल बिलासपुर मानपुर से दिनदहाड़े ज्योति अस्पताल भैसासुर के सामने गले में गमछी लटका कर अंजाम बुरा भगतने और रंगदारी की मांग की थी. इस संबंध में गौरव पटेल ने बिहार थाना में भी प्राथमिकी दर्ज कराई है.

गिरफ्तार सभी अपराधियों पर दर्ज हैं दर्जनों मामलेः गिरफ्तार अपराधियों में अभय कुमार उर्फ बबुआ यादव, अवधेश बिहारी और बंडा, प्रवीण कुमार, रॉकी कुमार, सतीश कुमार और रितेश राज शामिल हैं. अभय कुमार उर्फ बबुआ यादव पर बिहार, लहेरी, सोहसराय, तेल्हारा थाना में करीब 10 से अधिक प्राथमिकी दर्ज है. वहीं अवधेश बिहारी और बंडा पर नूरसराय, चंडी, लहरी में करीब 13 से अधिक प्राथमिकी दर्ज है. प्रवीण कुमार पर लहेरी, बिहार ,चंडी थाना में पांच मुकदमा दर्ज है. सतीश कुमार पर बिहार, थाना में दो मुकदमा दर्ज है. रॉकी कुमार पर बिहार, लहेरी थाना में आधा दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज है.

बबुआ यादव खुद को बता रहा निर्दोषः गिरफ्तार सभी अपराधी शातिर किस्म के हैं और सैकड़ों से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. यही नहीं अपराधियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में उनके गुर्गे अस्पताल पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इससे गिरफ्तार अपराधी का मनोबल सातवें आसमान पर दिख रहा है, जो पुलिस के लिए और बड़ी चुनौती साबित होगी. वहीं गिरफ्तार बबुआ यादव ने मीडिया को बताया कि उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है और उनलोगों को जमकर पीटा गया है.

"हमलोग पढ़ाई और तैयारी करते थे. मुझे जानबुझकर फंसाया जा रहा है और इस तरह की गतिविधि में फंसाया जा रहा है. हल्का-फुल्का प्रोपर्टी का काम करते हैं" -बबुआ यादव, अपराधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.