ETV Bharat / state

Nalanda Violence: नालंदा हिंसा के आठवें आरोपी पप्पू मियां ने किया सरेंडर, अररिया के फारबिसगंज थाने में हो रही पूछताछ - ETV Bharat news

नालंदा हिंसा के आठवें आरोपी पप्पू मियां ने अररिया जिले के फारबिसगंज थाने में सरेंडर (Nalanda violence accused Pappu Miyan surrendered) कर दिया है. हिंसा मामले में चिह्नित नौ आरोपियों के घर कुर्की शुरू होने के बाद एक-एक कर आरोपियों ने सरेंडर करना शुरू कर दिया. इसमें बजरंज दल के संयोजक कुंदन कुमार भी शामिल थे. उसने भी सरेंडर कर दिया है. अबतक आठ लोग सरेंडर कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 4:01 PM IST

नालंदा: बिहार के नालांदा के बिहार शरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा का 8वां आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया. नालंदा हिंसा के आठवें आरोपी पप्पू मियां ने अररिया जिला के फारबिसगंज थाना में पुलिस की दबिश के कारण सरेंडर (Pappu Miyan surrendered in Araria) किया है. थाना में सरेंडर करने बाद उससे पूछताछ जारी है. नालंदा हिंसा में नौ दोषियों को चिह्नित किया गया था और सभी फरार थे. पप्पू मियां के सरेंडर करने से पहले सात आरोपी सरेंडर कर चुके थे. अब आठवें आरोपी ने भी सरेंडर कर दिया है. अब सिर्फ एक आरोपी बचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Violence: हिंसा में शामिल 9 आरोपियों के घरों की कुर्की, बजरंग दल के संयोजक का सरेंडर

काफी मशक्कत के बाद नालंदा में शांति कायमः नालंदा में भड़की हिंसा को काबू करने में प्रशासन और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद हिंसा में शामिल आरोपियों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई शुरू की गई. इस मामले में नौ लोग दोषी पाए गए थे और सब के सब फरार थे. दोषियों के घर कुर्की का इश्तहार चिपकाने के बाद सभी आरोपियों ने घर कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई. तब जाकर दोषियों ने सरेंडर करना शुरू किया. अब तक सात लोग अलग-अलग जगह सरेंडर कर चुके थे. आठवें आरोपी पप्पू मियां ने भी अररिया में जाकर सरेंडर किया.

कुर्की के डर से अबतक आठ दोषी कर चुके हैं सरेंडर: नालंदा हिंसा मामले में जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनमें बजरंग दल के कुंदन कुमार भी हैं. कुंदन के घर भी कुर्की के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंची थी. उसके बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई. तब जाकर कुंदन कुमार ने भी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. कुर्की के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी.

नालंदा: बिहार के नालांदा के बिहार शरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा का 8वां आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया. नालंदा हिंसा के आठवें आरोपी पप्पू मियां ने अररिया जिला के फारबिसगंज थाना में पुलिस की दबिश के कारण सरेंडर (Pappu Miyan surrendered in Araria) किया है. थाना में सरेंडर करने बाद उससे पूछताछ जारी है. नालंदा हिंसा में नौ दोषियों को चिह्नित किया गया था और सभी फरार थे. पप्पू मियां के सरेंडर करने से पहले सात आरोपी सरेंडर कर चुके थे. अब आठवें आरोपी ने भी सरेंडर कर दिया है. अब सिर्फ एक आरोपी बचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Violence: हिंसा में शामिल 9 आरोपियों के घरों की कुर्की, बजरंग दल के संयोजक का सरेंडर

काफी मशक्कत के बाद नालंदा में शांति कायमः नालंदा में भड़की हिंसा को काबू करने में प्रशासन और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद हिंसा में शामिल आरोपियों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई शुरू की गई. इस मामले में नौ लोग दोषी पाए गए थे और सब के सब फरार थे. दोषियों के घर कुर्की का इश्तहार चिपकाने के बाद सभी आरोपियों ने घर कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई. तब जाकर दोषियों ने सरेंडर करना शुरू किया. अब तक सात लोग अलग-अलग जगह सरेंडर कर चुके थे. आठवें आरोपी पप्पू मियां ने भी अररिया में जाकर सरेंडर किया.

कुर्की के डर से अबतक आठ दोषी कर चुके हैं सरेंडर: नालंदा हिंसा मामले में जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनमें बजरंग दल के कुंदन कुमार भी हैं. कुंदन के घर भी कुर्की के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंची थी. उसके बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई. तब जाकर कुंदन कुमार ने भी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. कुर्की के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.