ETV Bharat / state

BPSC 67th Result 2023 : नालंदा के रोशन बनेंगे DSP, बीपीएससी में हासिल की 18 वीं रैंक

नालंदा के रोशन ने बीपीएससी 67वीं परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. इस सफलता के साथ ही अब वह बिहार पुलिस सेवा में डीएसपी के पद पर योगदान देंगे. रोशन की इस सफलता से उनका पूरा परिवार खुश है. पढ़ें पूरी खबर..

परिवार के साथ रोशन
परिवार के साथ रोशन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 6:07 PM IST

नालंदा के रोशन ने बीपीएससी में मारी बाजी

नालंदा : बिहार के नालंदा के रोशन पहले ही प्रयास में बीपीएससी 67वीं में 18वीं रैंक हासिल की है. ज्ञान की भूमि नालंदा यूं ही नहीं पूरे विश्व में शिक्षा की अलख जगाने के लिए मशहूर है. यहां के कण कण में ज्ञान का भंडार है. तभी तो सूबे ही नहीं बल्कि देश विदेश में शिक्षा मेहनत व लगन की बदौलत आज भी किसी से कम नहीं है. रोशन नूरसराय प्रखंड के मनारा गांव निवासी संतोष कुमार के इकलौते पुत्र हैं.

ये भी पढ़ें : BPSC 67th Result 2023: BPSC परीक्षा में 66वां रैंक लाकर जेबा बनेंगी SDM, तीसरी बार में मिली सफलता

सफलता का श्रेय माता-पिता को : रोशन ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां रेणु कुमारी, पिता और अपने गुरुओं के साथ सेल्फ स्टडी को दिया है. रोशन कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनका डीएसपी पद के लिए चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि जो दायित्व मिला है. उसका निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. पुलिसिंग करना काफी चुनौती भरा पद है. फिर भी मेरी इच्छा है कि मैं पुलिस विभाग का चयन करूं.

नेतरहाट स्कूल से की थी पढ़ाई : रोशन ने नेतरहाट स्कूल से मैट्रिक परीक्षा में 92% हासिल की है. उसके बाद नवादा के देवधा कृषक महाविद्यालय से इंटरमीडिएट कम्पलीट करने के बाद एनआईटी जयपुर से इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उसके बाद दो जगह बंगलुरु और नोएडा में ढाई साल तक निजी कंपनी में सालाना 10 लाख के पैकेज पर नौकरी भी की. फिर उसे छोड़कर सिविल सर्विसेज की ओर बढ़े और यूपीएससी परीक्षा पास कर कमांडेंट पद के लिए भी चयन हुआ है.

अपने माता पिता के साथ रोशन
अपने माता पिता के साथ रोशन

" लंबे समय से मैं प्रयासरत हूं और पहली कोशिश में ही मुझे बिहार पुलिस सेवा में मौका मिला है. युवाओं के लिए यही कहूंगा कि सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं है. कड़ी मेहनत करनी चाहिए. मुश्किलें आती है पर लेकिन हिम्मत और लगन से कोई काम किया जाए तो वह मुकाम जरूर हासिल होगा."- रोशन कुमार, सफल अभ्यर्थी

किराए के मकान में रहता है रोशन का परिवार : रोशन के पिता संतोष कुमार ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. गांव में खेती बाड़ी के अलावा छोटा सा व्यवसाय करते हैं. बिहारशरीफ मुख्यालय के कमरुद्दीनगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं. उन्हें एक बेटी और एक बेटा है. रोशन कुमार शुरू से मेधावी छात्र रहा है. बेटे की इस सफलता से बहुत खुश हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि हर एक मां पिता को हमारे जैसा बेटा दे.

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: जमुई के 4 युवा बने BPSC के अधिकारी, सुमन सौरभ कार्यपालक पदाधिकारी तो नीतू कुमारी बनीं ADM

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: विधायक नरेंद्र नारायण यादव की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, BPSC में 580वां रैंक, बधाइयों का लगा तांताबीपीएससी में मिला

नालंदा के रोशन ने बीपीएससी में मारी बाजी

नालंदा : बिहार के नालंदा के रोशन पहले ही प्रयास में बीपीएससी 67वीं में 18वीं रैंक हासिल की है. ज्ञान की भूमि नालंदा यूं ही नहीं पूरे विश्व में शिक्षा की अलख जगाने के लिए मशहूर है. यहां के कण कण में ज्ञान का भंडार है. तभी तो सूबे ही नहीं बल्कि देश विदेश में शिक्षा मेहनत व लगन की बदौलत आज भी किसी से कम नहीं है. रोशन नूरसराय प्रखंड के मनारा गांव निवासी संतोष कुमार के इकलौते पुत्र हैं.

ये भी पढ़ें : BPSC 67th Result 2023: BPSC परीक्षा में 66वां रैंक लाकर जेबा बनेंगी SDM, तीसरी बार में मिली सफलता

सफलता का श्रेय माता-पिता को : रोशन ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां रेणु कुमारी, पिता और अपने गुरुओं के साथ सेल्फ स्टडी को दिया है. रोशन कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनका डीएसपी पद के लिए चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि जो दायित्व मिला है. उसका निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. पुलिसिंग करना काफी चुनौती भरा पद है. फिर भी मेरी इच्छा है कि मैं पुलिस विभाग का चयन करूं.

नेतरहाट स्कूल से की थी पढ़ाई : रोशन ने नेतरहाट स्कूल से मैट्रिक परीक्षा में 92% हासिल की है. उसके बाद नवादा के देवधा कृषक महाविद्यालय से इंटरमीडिएट कम्पलीट करने के बाद एनआईटी जयपुर से इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उसके बाद दो जगह बंगलुरु और नोएडा में ढाई साल तक निजी कंपनी में सालाना 10 लाख के पैकेज पर नौकरी भी की. फिर उसे छोड़कर सिविल सर्विसेज की ओर बढ़े और यूपीएससी परीक्षा पास कर कमांडेंट पद के लिए भी चयन हुआ है.

अपने माता पिता के साथ रोशन
अपने माता पिता के साथ रोशन

" लंबे समय से मैं प्रयासरत हूं और पहली कोशिश में ही मुझे बिहार पुलिस सेवा में मौका मिला है. युवाओं के लिए यही कहूंगा कि सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं है. कड़ी मेहनत करनी चाहिए. मुश्किलें आती है पर लेकिन हिम्मत और लगन से कोई काम किया जाए तो वह मुकाम जरूर हासिल होगा."- रोशन कुमार, सफल अभ्यर्थी

किराए के मकान में रहता है रोशन का परिवार : रोशन के पिता संतोष कुमार ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. गांव में खेती बाड़ी के अलावा छोटा सा व्यवसाय करते हैं. बिहारशरीफ मुख्यालय के कमरुद्दीनगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं. उन्हें एक बेटी और एक बेटा है. रोशन कुमार शुरू से मेधावी छात्र रहा है. बेटे की इस सफलता से बहुत खुश हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि हर एक मां पिता को हमारे जैसा बेटा दे.

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: जमुई के 4 युवा बने BPSC के अधिकारी, सुमन सौरभ कार्यपालक पदाधिकारी तो नीतू कुमारी बनीं ADM

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result: विधायक नरेंद्र नारायण यादव की बेटी बनीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, BPSC में 580वां रैंक, बधाइयों का लगा तांताबीपीएससी में मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.