नालंदा: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को बिहार थाना क्षेत्र के राजा कुआं से एक देसी राइफल, देसी पिस्तौल और तीन देसी कट्टा के साथ 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- सीमा पार से सप्लाई घटी तो मुंगेर के हथियारों का इस्तेमाल करने लगे आतंकी
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजा कुआं निवासी स्वर्गीय प्रसादी महतो के बेटे सुरेंद्र महतो के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि हथियारों को कहां खपाने की तैयारी की जा रही थी.
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. छापेमारी करने गई टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने किया. टीम में बिहार थाना अध्यक्ष प्रभारी श्रीमंत कुमार सुमन और बिहार थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें- नालंदा: चंदौरा गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चुनावी रंजिश में पूर्व मुखिया पर मर्डर का आरोप