नालंदा: जिला पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए सीआईएसएफ के जवान को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण जवान का उसके दोस्त की पत्नी से एकतरफा प्यार बताया जा रहा है. सीआईएसएफ के जवान ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी और लाश को हरनौत थाना क्षेत्र के कल्याणबीघा सिरसी घेरा खंधा के समीप फेंक कर फरार हो गया था. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के कल्याणबीघा सिरसी घेरा के समीप विगत 18 मार्च को एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी और मृतक की पहचान में जुट गई. मृतक की पहचान नवादा जिले निवासी विनय कुमार के रूप में की गई. मृतक इंजीनियर था और प्राइवेट कंपनी में काम करता था.
-
इस शख्स ने की है 3 शादियां, दर्जन भर से ज्यादा हैं बच्चे, लॉकडाउन में खाने के पड़े लाले@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @girirajsinghbjp
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
more details at- https://t.co/mgKzpsJPOK pic.twitter.com/Ft73hzH3IQ
">इस शख्स ने की है 3 शादियां, दर्जन भर से ज्यादा हैं बच्चे, लॉकडाउन में खाने के पड़े लाले@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @girirajsinghbjp
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 10, 2020
more details at- https://t.co/mgKzpsJPOK pic.twitter.com/Ft73hzH3IQइस शख्स ने की है 3 शादियां, दर्जन भर से ज्यादा हैं बच्चे, लॉकडाउन में खाने के पड़े लाले@PMOIndia @narendramodi @NitishKumar @girirajsinghbjp
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 10, 2020
more details at- https://t.co/mgKzpsJPOK pic.twitter.com/Ft73hzH3IQ
कॉल रिकॉर्ड से सुलझी गुत्थी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या किये जाने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की. जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध नंबर पता चले. मृतक की पत्नी नालंदा की रहने वाली है और मोतिहारी में जिला बल में सिपाही के पद पर पदस्थापति है. जांच उपरांत पाया कि मृतक की पत्नी और मृतक के दोस्त सीआईएसएफ के जवान अजीत कुमार उर्फ विपिन जो गोवा में पदस्थापित है, दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई है. पुलिस ने इस बिंदु पर जांच शुरू कर दी.
- जांच के दौरान पाया कि अजीत को विनय की पत्नी से एक तरफा प्यार था.
- इसी आवेश में अजीत ड्यूटी से छुट्टी लेकर आया था. वो विनय को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.
- पुलिस ने आरोपी अजीत को उसके गांव बख्तियारपुर के मिसी से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है.
- सदर नालंदा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज ने इस हत्याकांड के खुलासा पर पूरी जानकारी दी.