नालंदा: बिहार के नालंदा के हिमांशु ने इंटर साइंस में सेकेंड टाॅपर बन (Nalanda Himanshu became second science topper) जिले का मान बढ़ाया है. हिमांशु के पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं और मेहनत मजदूरी कर बेटे को इस लायर बनाया कि आज वह साइंस में सूबे में दूसरे स्थान पर है. साइंस में नालंदा का हिमांशु कुमार 472 अंक लाकर दूसरा स्टेट टॉपर बना हैं, उन्हें 94.4% अंक प्राप्त किया है, जो जिले के हरनौत प्रखंड अंतर्गत कल्याणबीघा के सिरसी बराह गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः Bihar 12th Result 2023 : IAS अधिकारी बनना चाहती है साइंस टॉपर आयुषी नंदन, बोली- 'विश्वास नहीं हो रहा'
हिमांशु ने कहा- भरोसा नहीं थाः हिमांशु आरपीएस इंटर कॉलेज का छात्र है. वहीं कला संकाय में जिले के चंडी प्रखंड के रहने वाला सौरभ कुमार ने 469 अंक लाकर सूबे में थर्ड टॉपर बना है. इस दौरान हिमांशु कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे बहुत खुशी हो रहाी है कि मैं साइंस में 2nd टॉपर बना हूं. लेकिन मुझे भरोसा नहीं था कि मैं इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगा. इससे मुझे बहुत खुशी हो रही है. आगे मैं सीजीएल की तैयारी करना चाहता हूं.
"रिजल्ट देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत मेहनत किये थे और परीक्षा भी अच्छी गई थी. उम्मीद थी कि अच्छा करेंगे, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि स्टेट में सेकेंड टाॅपर बनेंगे"-हिमांशु कुमार, 2nd टॉपर साइंस
पिता करते हैं दिहाड़ी मजदूरीः वहीं पिता रमेश यादव ने बताया कि हिमांशु के कोचिंग शिक्षक का शुरू से बच्चे के ऊपर बहुत ध्यान रहा. आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के बावजूद हिमांशु को दिक्कत नहीं होने दिया जिसका परिणाम आज मुझे मिला और मैं उम्मीद करता हूं कि इसी तरह गांव के दूसरे बच्चे भी पढ़े, ताकि बेहतर समाज बनाएं. उन्होंने दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चे को पढ़ाया. उसकी इस सफलता से केवल घर परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोग उत्साहित हैं. आस पड़ोस के लोगों को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई बांट उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं.
"हिमांशु के कोचिंग शिक्षक का शुरू से बच्चे के ऊपर बहुत ध्यान रहा. आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के बावजूद हिमांशु को दिक्कत नहीं होने दिया जिसका परिणाम आज मुझे मिला और मैं उम्मीद करता हूं कि इसी तरह गांव के दूसरे बच्चे भी पढ़े, ताकि बेहतर समाज बनाएं. मैंने दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चे को पढ़ाया. उसकी इस सफलता से केवल घर परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोग उत्साहित हैं" -रमेश यादव, हिमांशु के पिता