ETV Bharat / state

Nalanda News: डीएम ने कहा- 'शहर में स्थिति शांतिपूर्ण, दोपहर तक खुली रहेगी दुकानें, इंटरनेट सेवा रहेगी बंद' - बिहार में रामनवमी पर हिंसा

सासाराम और नालंदा में दो-तीन दिनों तक स्थिति तनावपूर्ण (Violence on Ram Navami in Bihar) रही. हालांकि आज सोमवार को बिहारशरीफ और सासाराम से भी शांति की खबर आ रही है. नालंदा के जिलाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार शरीफ की स्थिति के बारे में जानकारी दी है. पढ़ें, विस्तार से.

Nalanda News
Nalanda News
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 3:49 PM IST

शशांक शुभंकर, नालंदा के जिलाधिकारी.

नालंदाः बिहार में रामनवमी के दौरान निकाले गये जुलूस के दौरान 30 मार्च से कई जिलों में बवाल होने की खबर आयी थी. नालंदा और सासाराम को छोड़कर अन्य जगहों पर स्थिति को संभाल लिया गया था. नालंदा के कई इलाकों में हिंसा के बाद अब भी कई जगहों पर धुआं उठ रहा है. लोग डरे हुए हैं. बिहार शरीफ समाहारणालय में नालन्दा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रेस वार्ता कर जिले की स्थिति को नियंत्रण (Situation normal in Nalanda) में बताया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'ऐसी भाषा नहीं होनी चाहिए..' दंगाईयों को उल्टा लटाकर सीधा करने के अमित शाह के बयान पर विजय चौधरी

"दुकानदारों को दुकानों खोलने के लिए कहा जा रहा है. फिलहाल 3 बजे तक किराना समेत अन्य जरूरत की दुकान खुली रहेगी. इसके बाद शाम 4-5 बजे के बाद शहर में सख्ती जारी रहेगी. क्योंकि, असमाजिक तत्वों के द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ गलत कर सकते हैं. स्कूल कॉलेज भी फिलहाल बंद रहेंगे. इनटरनेट सेवा बंद रहेगी. बाजार समिति में जो भी बाहर के किसान सब्जी बेचने या खरीदने आते हैं उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. बाजार समिति में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है"- शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी

निर्दोष को सजा नहीं मिलेगीः जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि नालंदा जिले में अब स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है. उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए लगातार व्हाट्सएप ग्रुप को भी खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से इन उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है. अब तक 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साक्ष्य के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष को सजा नहीं मिलेगी और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड मेंः डीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. अब तक कुल 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. दुकानों को भी खोलने के लिए दुकानदार को कहा जा रहा है. फिलहाल 3 बजे तक किराना समेत अन्य जरूरत की दुकान खुली रहेगी. बाजार समिति में जो भी बाहर के किसान सब्जी बेचने या खरीदने आते हैं उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. बाजार समिति में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. शाम 5 बजे के बाद शहर में सख्ती जारी रहेगी. क्योंकि, असमाजिक तत्वों के द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ गलत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, स्कूल कॉलेज भी फिलहाल बंद रहेगा. इनटरनेट सेवा बंद रहेगी.

शशांक शुभंकर, नालंदा के जिलाधिकारी.

नालंदाः बिहार में रामनवमी के दौरान निकाले गये जुलूस के दौरान 30 मार्च से कई जिलों में बवाल होने की खबर आयी थी. नालंदा और सासाराम को छोड़कर अन्य जगहों पर स्थिति को संभाल लिया गया था. नालंदा के कई इलाकों में हिंसा के बाद अब भी कई जगहों पर धुआं उठ रहा है. लोग डरे हुए हैं. बिहार शरीफ समाहारणालय में नालन्दा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रेस वार्ता कर जिले की स्थिति को नियंत्रण (Situation normal in Nalanda) में बताया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'ऐसी भाषा नहीं होनी चाहिए..' दंगाईयों को उल्टा लटाकर सीधा करने के अमित शाह के बयान पर विजय चौधरी

"दुकानदारों को दुकानों खोलने के लिए कहा जा रहा है. फिलहाल 3 बजे तक किराना समेत अन्य जरूरत की दुकान खुली रहेगी. इसके बाद शाम 4-5 बजे के बाद शहर में सख्ती जारी रहेगी. क्योंकि, असमाजिक तत्वों के द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ गलत कर सकते हैं. स्कूल कॉलेज भी फिलहाल बंद रहेंगे. इनटरनेट सेवा बंद रहेगी. बाजार समिति में जो भी बाहर के किसान सब्जी बेचने या खरीदने आते हैं उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. बाजार समिति में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है"- शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी

निर्दोष को सजा नहीं मिलेगीः जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि नालंदा जिले में अब स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है. उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए लगातार व्हाट्सएप ग्रुप को भी खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से इन उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है. अब तक 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साक्ष्य के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष को सजा नहीं मिलेगी और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड मेंः डीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. अब तक कुल 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. दुकानों को भी खोलने के लिए दुकानदार को कहा जा रहा है. फिलहाल 3 बजे तक किराना समेत अन्य जरूरत की दुकान खुली रहेगी. बाजार समिति में जो भी बाहर के किसान सब्जी बेचने या खरीदने आते हैं उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. बाजार समिति में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. शाम 5 बजे के बाद शहर में सख्ती जारी रहेगी. क्योंकि, असमाजिक तत्वों के द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ गलत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, स्कूल कॉलेज भी फिलहाल बंद रहेगा. इनटरनेट सेवा बंद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.