नालंदा: मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. प्रशासन जनभागीदारी बढ़ाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने में लगा है. इसी क्रम में बिहारशरीफ में शनिवार को साईकिल रैली निकाल कर लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की गई.
भारी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल
यह रैली बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकली जो कि शहर के विभिन्न मोहल्लों-टोलों से होते हुए वापस अपने गंतव्य पर पहुंची. इस रैली में भारी संख्या में शहर के लोगों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों, छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर लोग हाथ में पोस्टर, बैनर लिए नजर आए.
हरी झंडी दिखाकर की शुरूआत
नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अधिकारियों ने कहा कि मतदान लोगों का अधिकार है. एक-एक वोट का महत्वपूर्ण है. वोट के माध्यम से जनता अपना जनप्रतिनिधि को चुन सकती है.