नालंदाः जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हत्या के मामले सामने आए हैं. पहला मामला भागन बीघा थाना क्षेत्र के रमडीहा गांव के पास का है. जहां खाना नहीं देने के कारण दबंगों ने पिता और पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
रॉड से की पिटाई
मृतक की पहचान जगदीश महत्व के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहपुर गांव निवासी नोजल यादव जगदीश महत्व के होटल पर पहुंचकर खाने पीने की चीजें और पास में रखे रुपये की मांग करने लगा. मना करने पर नोजल यादव ने लोहे की रॉड से जगदीश महत्व और उसके पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे जगदीश महत्व की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गोली मारकर हत्या
वहीं, दूसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के तकियापर सूर्य मंदिर परिसर की है. जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान प्रह्लाद कुमार के रूप में की गई है. मृतक के भाई ने बताया कि प्रह्लाद कल घर से किसी काम के लिए निकला था. जिसके बाद सूर्य मंदिर में उसका शव मिला. हत्या का कारण रुपये की लेन-देन बताया जा रहा है.
पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान
पुलिस ने दोनों मामलों में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि नालंदा में एक दिन में कुल 4 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है.