नालंदा: जिले में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. मामला छबीलापुर थाना अंतर्गत केसरी बीगहा गांव का है, जहां मुन्नी यादव नामक एक व्यक्ति को अपराधियों नें गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव है.
चुनावी परिणाम का रंजिश
मृतक के भतीजे भूपेन्द्र यादव का कहना है कि पंचायत चुनाव परिणाम के रंजिश में गांव के कुछ दबंगों ने हत्या कर दी है. मुन्नी यादव बिहारशरीफ से आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात शुरू कर दी. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
गांव के दबंगों ने इससे पूर्व चढ़ा दिया था बोलेरो
परिजनों ने बताया कि मुन्नी यादव के भाई राजू प्रसाद पहले से ही पंचायत चुनाव लड़ते थे. इस बार का चुनाव गांव के कुछ दबंगों के दबंगई और धनबल के कारण हार गए थे. जीते हुए प्रत्याशी की ओर से लगातार धमकी दी जाती थी. इसी क्रम में एक बार राजू प्रसाद पर बोलेरो चढ़ा कर हत्या की कोशिश की गई थी. यहीं नहीं 2 माह पूर्व भी गोलीबारी की गई थी. जिसमें वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले पर छबीलापुर थाना के दरोगा राजकुमार उरांव का कहना है कि बिहारशरीफ से लौटने के क्रम में बोलेरो सवार अपराधियों ने मुन्नी यादव नाम के एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. घटनास्थल से चार खोखा बरामद की गई है. परिजनों ने गांव के कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.