नालंदाः बिहार में चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का आज सोमवार 20 नवंबर को समापन हो गया. आज सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले आए. घर में बड़े लोग काम में व्यस्त हो गये. जबकि बच्चे मौके का फायदा उठाकर खेल कूद में व्यस्त हो गये. नालंदा में इसी तरह मैदान में खेल रहे बच्चों पर बंदर ने हमला कर दिया. बंदर के काटने से तीन बच्चे जख्मी हो गये. सदर अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए लाया गया.
छठ समापन के बाद बच्चे खेल रहे थेः मिली जानकारी के अनुसार नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके की घटना है. पीड़ित परिवार ने बताया कि छठ पूजा का समापन हो गया. घर के लोग आराम कर रहे थे. वहीं स्कूल में बच्चों की छुट्टी है तो बच्चे घाट से आने के बाद मुहल्ले के मैदान में खेलने चले गये थे. तभी अचानक से एक जंगली बंदर कहीं से भटककर आ गया. वहां खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया.
बच्चे की आवाज सुनकर बड़े पहुंचेः बंदर के हमले से बच्चे घबरा गये. कुछ बच्चे तो बचकर भाग निकले. मगर चार बच्चों को बंदर ने काट लिया. इस बीच भगदड़ मच गयी. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे. लोगों को आता देखकर बंदर भाग गया. घायल बच्चों में देवकी पासवान का 14 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार, सूरज पासवान के 7 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, 10 वर्षीय कुलदीप कुमार शामिल है.
सदर अस्पताल में इलाज करायाः परिवार के लोग घायल बच्चों को इलाज के लिए बिहाशरीफ़ सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया है. फिल्हाल सभी बच्चे ठीक हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो बंदर के हमले में एक और बच्चे जख्मी हुआ है. हालांकि उस बच्चे का नाम का पता नहीं चल पा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः सावधान! यहां बंदरों से बचकर रहें, वर्ना आप भी हो सकते हैं शिकार
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में छठ घाट पर चेन स्नेचिंग, लोगों ने महिला चोर को पकड़कर पीटा
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में छठ की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में किशोरी समेत 3 की मौत, 4 घायल