ETV Bharat / state

नालंदा: MLA ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- तेजी से हो रहा विकास - नालंदा में सड़क का उद्घाटन

नालंदा में विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है.

nalanda
कई योजनाओं का उद्घाटन
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:18 PM IST

नालंदा (अस्थावां): जिले के अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के शकरावां में सामुदायिक भवन, महानंदपुर में सड़क, ओयाव कोयरी बिगहा में सड़क, चुलीहारी में पुल, नोआवां सरबहदी सड़क का उद्घाटन विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुयायी में बिहार का विकास तेजी से हो रहा है.

क्षेत्र में हुआ काम
विधायक ने कहा कि बिना किसी भेद भाव के मुख्यमंत्री सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम किये हैं. अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में काफी काम हुआ है. आज काम पटल पर दिखता है. अस्थावां में पॉलेटेक्निक कॉलेज, सरमेरा में आई.टी.आई कॉलेज का निर्माण हुआ. सभी गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है.

सड़कों का बिछा जाल
विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार ने कहा कि घर-घर बिजली और पानी मिल रहा है. गांव की गल्ली की ढलाई हो रही है. सभी गलियां पक्की हो रही है. आज बिहार शरीफ, पटना या कोई भी भाग में जाना अब आसान हो गया है. बिहार में सड़क का जाल बिछ गया है.

बिहार में कानून का राज
विधायक ने कहा कि आज से 15 साल पहले यहां की सड़कें जर्जर थी. गांव से कहीं भी आने-जाने के लिये लोगों को सोचना पड़ता था. माहौल भी इतना खराब था कि जब लोग सुबह घर से निकलते थे, तो शाम में थोड़ी देर होने पर परिवार के सदस्यों को चिंता रहती थी. आज बिहार में कानून का राज है.

कई नेता रहे मौजूद
विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार ने कहा कि विपक्षी भी जब घर पर आते हैं और सोचते हैं तो मानते हैं कि यहां विकास हुआ है. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह जिप सदस्य सीताराम प्रसाद, जदयू के वरीय नेता विनोद कुमार, नोआवां पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, साजिद अख्तर, शिव कुमार, राजेश कुमार, बुलेट महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

नालंदा (अस्थावां): जिले के अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के शकरावां में सामुदायिक भवन, महानंदपुर में सड़क, ओयाव कोयरी बिगहा में सड़क, चुलीहारी में पुल, नोआवां सरबहदी सड़क का उद्घाटन विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुयायी में बिहार का विकास तेजी से हो रहा है.

क्षेत्र में हुआ काम
विधायक ने कहा कि बिना किसी भेद भाव के मुख्यमंत्री सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम किये हैं. अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में काफी काम हुआ है. आज काम पटल पर दिखता है. अस्थावां में पॉलेटेक्निक कॉलेज, सरमेरा में आई.टी.आई कॉलेज का निर्माण हुआ. सभी गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है.

सड़कों का बिछा जाल
विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार ने कहा कि घर-घर बिजली और पानी मिल रहा है. गांव की गल्ली की ढलाई हो रही है. सभी गलियां पक्की हो रही है. आज बिहार शरीफ, पटना या कोई भी भाग में जाना अब आसान हो गया है. बिहार में सड़क का जाल बिछ गया है.

बिहार में कानून का राज
विधायक ने कहा कि आज से 15 साल पहले यहां की सड़कें जर्जर थी. गांव से कहीं भी आने-जाने के लिये लोगों को सोचना पड़ता था. माहौल भी इतना खराब था कि जब लोग सुबह घर से निकलते थे, तो शाम में थोड़ी देर होने पर परिवार के सदस्यों को चिंता रहती थी. आज बिहार में कानून का राज है.

कई नेता रहे मौजूद
विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार ने कहा कि विपक्षी भी जब घर पर आते हैं और सोचते हैं तो मानते हैं कि यहां विकास हुआ है. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह जिप सदस्य सीताराम प्रसाद, जदयू के वरीय नेता विनोद कुमार, नोआवां पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, साजिद अख्तर, शिव कुमार, राजेश कुमार, बुलेट महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.