नालंदा: जिले के अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के बहादी बिगहा गावं में गुरुवार को स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया है. इस मौके पर डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्र को शहरों में चलने वाले किड्स प्ले के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है.
विधायक ने किया मॉर्डन आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन
विधायक ने बताया कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बैठने के लिये उपयोगी चौकी लगायी गयी है, साथ ही बड़ी स्क्रीन वाला एलसीडी टीवी लगाया है, ताकि बच्चें पढ़ाई के साथ-साथ स्क्रीन पर देखकर शिक्षा ग्रहण कर सकें और इससे बच्चे को समझने में भी ज्यादा मदद मिलेगी.
सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार का तेजी हो रहा विकास
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है, जिसमें पोषण युक्त सब्जी व साग उगाया जायेगा और उत्पादित सब्जियां बच्चे की थाली में परोसा जायेगी. उन्होंने बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व तेजी से विकास हो रहा है. वहीं, इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह जिप सदस्य सीताराम प्रसाद, बीडीओ अरविंद कुमार, सीडीपीओ पुजा किरण, मुखिया श्यामली कुमारी, ब्रजराज चौहान, विनोद प्रसाद, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी, चंदन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजुद थे.