नालंदा: बिहार के नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने अमित शाह पर तंज (Minister Shravan Kumar reaction on Amit Shah ) कसा. उन्होंने कहा कि सीमांचल की रैली की भीड़ देख 2024 के लिए अमित शाह घबरा गए हैं. अब बिहार से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बिहार शरीफ सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मंत्री श्रवण कुमार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर दिखे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: शाह के बयान पर बोली JDU- 'बिहार में BJP के लिए सत्ता का दरवाजा बंद, लगा अलीगढ़ का ताला'
बीजेपी का दरवाजा ही नहीं रहेगाः श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी का दरवाजा बिहार में 2024 के चुनाव में खुद बंद होने वाला है. इसीलिए अमित शाह काफी घबराए हुए हैं. 2024 में बीजेपी का पूर्णरूपेण सफाया हो जाएगा. चुनाव के बाद बीजेपी देश में कहीं दिखेगी ही नहीं. ऐसे में भाजपा के दरवाजे पर कौन जाएगा, क्योंकि बीजेपी का दरवाजा ही नहीं रहेगा. श्रवण कुमार ने कहा कि यही कारण है कि गृह मंत्री अमित शाह पटना में आयोजित किसान मजदूर कार्यक्रम में घबराए हुए दिख रहे थे.
अमित शाह ने नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद होने की बात कही थीः शनिवार को वाल्मीकिनगर में अमित शाह का कार्यक्रम था. वहां अमित शाह ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो चुका है. इसी पर अब जदयू के नेताओं की एक के बाद एक प्रतिक्रिया आ रही है. अमित शाह के बयान पर ही श्रवण कुमार ने कहा कि महागठबंधन का पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से देश से भाजपा मुक्त करने का शंखनाद हो चुका है. इस कारण अमित शाह के चेहरे पर घबराहट और तिलमिलाहट साफ दिख रही थी.
"सीमांचल की रैली की भीड़ देख 2024 के लिए अमित शाह घबरा गए हैं. अब बिहार से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. बीजेपी का दरवाजा बिहार में 2024 के चुनाव में खुद बंद होने वाला है. इसीलिए अमित शाह काफी घबराए हुए हैं. 2024 में बीजेपी का पूर्णरूपेण सफाया हो जाएगा. चुनाव के बाद बीजेपी देश में कहीं दिखेगी ही नहीं" -श्रवण कुमार, मंत्री