नालंदा: चमकी बुखार और कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर सरकार की ओर से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जवाब दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर विपत्ति के समय राजनीति करने का आरोप लगाया है.
![nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-nal-02-every-effort-is-being-made-to-save-from-chamki-fever-pkg-7204813_14062020131546_1406f_00750_871.jpg)
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आरजेडी की पुरानी आदत है विपदा के समय आरोप लगाना. उन्होंने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी बिहार किसी संकट से जूझता है, वैसी परिस्थिति में विपक्ष के लोग आम जनता को मदद पहुंचाने के बजाए केवल राज्य सरकार पर आरोप लगाने का काम करते हैं. उन्हें सच्चाई से कोई मतलब नहीं है.
चमकी से निपटने के लिए तैयार है सरकार
सरकारी कार्यों की जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चमकी बुखार से निपटने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से मुजफ्फरपुर के 5 प्रखंडों में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत करीब 28 हजार आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. 11,000 आवास का निर्माण किया जा चुका है. इसके अलावा जीविका दीदीयों के माध्यम से भी जागरुकता फैलाई जा रही है. वहीं, समाज कल्याण विभाग की ओर से आंगनवाड़ी केंद्र खोले गए हैं. बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार जिले के नूरसराय प्रखण्ड में 7 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास करने के लिए नालंदा पहुंते थे.