नालंदा: कृषि मंत्री प्रेम कुमार शुक्रवार को नालंदा पहुंचे. वहां उन्होंने जल संचय के तहत 59 लाख लागत की 14 योजनाओं का उद्घाटन किया. मौके पर प्रेम कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही किसानों को लेकर चिंतित है. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का जो लक्ष्य रखा गया है उस दिशा में तेजी से काम हो रहा है.
मंत्री प्रेम कुमार बिहार शरीफ के टाउन हॉल में आयोजित अवशेष प्रबंधन कृषि इनपुट अनुदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे. वहां उन्होंने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों के बोझ को कम करना सरकार की कोशिश है इसलिए कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: लालू को जेल से निकलने के लिए अभी करना होगा इंतजार, CBI ने अदालत से मांगा समय
'केंद्र सरकार कर रही सराहनीय काम'
मौके पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिस्टम शुरू किया गया है. बूंद-बूंद पानी का इस्तेमाल अत्यधिक फसलों का उत्पादन किया जाना है. इससे 60 प्रतिशत पानी की बचत होगी और उत्पादन भी 25 प्रतिशत बढ़ेगा. उन्होंने किसानों से खेतों में पराली ना जलाने का अनुरोध किया.