नालंदा: जिले में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के द्वारा मेरिट कंपटीशन का आयोजन किया गया. साथ ही इस कंपटीशन में लगभग 25 सौ बच्चों ने भाग लिया. वहीं, जिले के 24 केंद्रों पर इस कंपटीशन का आयोजन किया गया.
दिसंबर में होगा परिणाम प्रकाशित
कंपटीशन को लेकर बिहारशरीफ में 9 केंद्र बनाए गए हैं. बताया जाता है कि प्रथम पाली में जूनियर क्लास के बच्चे का परीक्षा लिया, जिसमे वर्ग 1 से लेकर वर्ग 5 तक के बच्चे शामिल थे. वहीं, दूसरे पाली में वर्ग 6 से लेकर वर्ग 10 तक के बच्चे शामिल हुए, इस प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम अगले महीने दिसंबर में प्रकाशित किया जाएगा.
सफल छात्रों को मिलेगा पुरस्कार
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रंजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के द्वारा बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र मैदान में निर्णय अनुसार एक दिवसीय या दो दिवसीय कार्यक्रम के अनुरूप पुरस्कार वितरण किया जाएगा.