नालंदा: जिले के बिहारशरीफ नगर निगम में विकास में तेजी लाने के लिए महापौर और उप महापौर ने बैठक की. शहरवासियों को नगर निगम से अच्छी सुविधाएं मिल सके इसके लिए व्यापक कार्ययोजना भी तैयार किया गया. इस पर शीघ्र ही काम शुरू कर देने की बात कही गई है.
बिहारशरीफ के महापौर और उप महापौर ने विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की है. इस कार्ययोजना के तहत बोरिंग स्टैंड की मरम्मत का काम किया जाएगा. शहर की सड़कों का कालीकरण किया जाएगा. जिसका खर्च नगर निगम प्रशासन वहन करेगी.
कूड़ेदान की व्यवस्था की जाएगी
शहर के अनेक स्थानों पर प्लास्टिक के कूड़ेदान लगाए जाएंगे. सफाई कार्य में होने वाली दिक्कत को देखते हुए अतिरिक्त सफाईकर्मी की व्यवस्था करने और अतिरिक्त वाहन किराए पर लेकर कूड़ा को उठाने की बात कही गई है.
कुओं और तालाबों की खुदाई
सरकार की ओर से पानी की समस्या को देखते हुए कुएं एवं तालाब खोदने के निर्देश दिए गए थे. जिस के बाद नगर निगम की ओर से जल्द ही खुदाई करने की बात कही जा रही है.