नालंदाः जिले में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ यंग इंडिया अगेंस्ट की बैठक आयोजित की गई. जिसमें 3 मार्च को दिल्ली चलो को लेकर नालंदा में सघन प्रचार अभियान चलाया जाएगा. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव और इंडिया अगेंस्ट सीएए के बिहार प्रभारी संदीप सौरव की ओर से बिहार शरीफ में सघन प्रचार अभियान चलाया गया. जिसमें लोगों को अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए 3 मार्च को दिल्ली चलने का आह्वान किया गया.
यंग इंडिया अगेंस्ट की बैठक
संदीप सौरव ने कहा कि सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर जनता में भ्रम पैदा कर रही है. एक तरफ गृह मंत्री कहते हैं कि किसी भी अवस्था में एनआरसी पूरे देश में लागू होगा और सभी राज्यों को आदेश दिया गया है कि अपने राज्य में डिटेंशन कैंप का निर्माण करें. वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री देश में किसी प्रकार के डिटेंशन कैंप नहीं बनाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह कानून मुख्य रूप से गरीब विरोधी है. इससे जितना मुस्लिम समुदाय को खतरा है, उतना ही दूसरे समुदाय को भी खतरा है.
3 मार्च को दिल्ली चलो का आह्वान
संदीप सौरव ने कहा कि देश भर के 100 से अधिक छात्र युवा संगठन और आंदोलनों की कमेटियों ने एक साझा मंच पर आकर यंग इंडिया अगेंस्ट सीएए, एनआरसी और एनपीआर फोरम बनाया है. इस साझे मंच की ओर से आगामी 3 मार्च को दिल्ली चलो का आह्वान किया गया है. बैठक में विभिन्न छात्र युवा संगठन के नेता शामिल हुए.