ETV Bharat / state

नालंदा: गौरी शंकर जयप्रकाश दवाखाना सील, प्राइस रेट से अधिक कीमत पर दवा बेचने का आरोप - Action against drug dealer in Nalanda

प्रिंट रेट से कई गुना अधिक कीमत पर दवा बेचने के कारण जिला प्रशासन ने दवा दुकान के खिलाफ कार्रवाई की. कतरीसराय सीओ और थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए गौरी शंकर जयप्रकाश दवाखाना को सील कर दिया.

medical shop sealed due to selling medicines at high prices in Nalanda
medical shop sealed due to selling medicines at high prices in Nalanda
author img

By

Published : May 2, 2021, 9:32 PM IST

नालंदा (अस्थावां): कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर दवा, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता को लेकर प्रशासन चौकस है. इसी कड़ी में कतरीसराय में प्रिंट रेट से कई गुना अधिक कीमत पर दवा बेचने के कारण प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्‍सीजन सहित कई सुविधाएं

कतरीसराय सीओ और थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए गौरी शंकर जयप्रकाश दवाखाना को सील कर दिया. हालांकि इस दौरान दवा दुकानदार फरार हो गया.

30 रुपये की दवा 100 रुपये में
बताया जा रहा है कि मायापुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार कैल्शियम की दवा खरीदने के लिए गौरी शंकर जयप्रकाश दवाखाना में गया था. उसे 30 रुपये प्रिंट की दवा 100 रुपये में दिया. इसकी शिकायत उसने सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी से की. इसके बाद सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की और दवा दुकान को सील कर दिया.

नालंदा (अस्थावां): कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर दवा, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता को लेकर प्रशासन चौकस है. इसी कड़ी में कतरीसराय में प्रिंट रेट से कई गुना अधिक कीमत पर दवा बेचने के कारण प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्‍सीजन सहित कई सुविधाएं

कतरीसराय सीओ और थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए गौरी शंकर जयप्रकाश दवाखाना को सील कर दिया. हालांकि इस दौरान दवा दुकानदार फरार हो गया.

30 रुपये की दवा 100 रुपये में
बताया जा रहा है कि मायापुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार कैल्शियम की दवा खरीदने के लिए गौरी शंकर जयप्रकाश दवाखाना में गया था. उसे 30 रुपये प्रिंट की दवा 100 रुपये में दिया. इसकी शिकायत उसने सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी से की. इसके बाद सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की और दवा दुकान को सील कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.