नालंदा: कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है. लोगों के बीच मास्क के वितरण के लिए इन दिनों जोर-शोर से मास्क का निर्माण करवाया जा रहा है. जिले के मेहनौर स्थित रेडीमेड गारमेंट्स कलस्टर में सिर्फ मास्क बनाने का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
रेडीमेड गारमेंट्स में प्रवासी कामगारों को मास्क बनाने का काम मिला है. इससे उन्हें इस कोरोना काल में भी रोजगार मिले हैं. इस रेडीमेड गारमेंट्स में पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर मिले थे. मास्क आपूर्ति बाधित ना हो इसके इसके लिए यहां करीब 100 कामगार मास्क के निर्माण में लगे हुए हैं. हर दिन करीब 10 हजार मास्क तैयार किया जा रहा है. यहां से निर्मित मास्क पड़ोसी जिलों में भी भेजे जा रहे हैं.
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाता है जुर्माना
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में मास्क पहनाना जरूरी है. जिले में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाता है. वहीं, नियमों का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाता है.