नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखमा बीघा गांव में दलित परिवार के खिलाफ हुए गोलीबारी (Firing at Dalit house in Nalanda) का वीडियो सामने आया है. वहीं, इस मामले में हिलसा अनुमंडलीय डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें मुख्य अभियुक्त मनोज सिंह को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. इस घटना में एससी/एससी थाना में 15 नामजद और दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें-ये हो क्या रहा है.. बिहार में जज के आदेशपाल की गोली मारकर हत्या.. कोर्ट परिसर में भून डाला
दबंगों ने दलित के घर पर किया था फायरिंग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह के समय एक दलित महिला शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंग उसके साथ जबरन गलत करने की नियत से उसका अपहरण कर लिया. महिला ने जब विरोध में शोर मचाई तो आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े, जिसके बाद बदमाश महिला को छोड़कर भाग निकला.
''हम खेत जा रहे थे. तभी एक शख्स मेरा बांह पकड़ लिया. मैं चिल्लाई तो मेरा पति आवाज सुनकर भागकर आया, उसे देखकर वो आदमी भाग गया. लेकिन फिर थोड़ी देर बाद 50 से 60 लोग बंदूक कट्टा लेकर घर पर चढ़ आए और गोली चलाने लगे. मेरा पति घर में छिप गया. किसी तरह हम सभी की जान बची''- पीड़िता
सामने आया घटना का वीडियो: इस घटना के बाद दबंगों ने दर्जनों की संख्या में दलित परिवार के घर पर हथियार से लैस होकर धावा बोल दिया और गोलीबारी किया. जिसका वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मनोज सिंह कैमरा पर कुछ भी बताने से परहेज किया, लेकिन मौखिक रूप से बताया कि उसे साजिश के तहत कुछ लोग फंसा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-शॉपिंग से लौट रहे दंपती से लूट की कोशिश, पति-पत्नी ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे लुटेरे