नालंदा: केंद्र सरकार की ओर से कृषि क्षेत्र में लाये गए तीन बिल का किसानों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बिल को वापस लेने के लिए किसान आंदोलनरत हैं. वहीं, किसानों के समर्थन में बिहार में बुधवार को महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को किसान बिल के माध्यम से घेरने की कोशिश की.
कृषि कानून के खिलाफ आक्रोश मार्च
किसान विरोधी कृषि कानून के खिलाफ बुधवार को बिहारशरीफ में महागठबंधन की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया. इसके बाद कार्यकर्ता ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किसान विरोधी नारेबाजी करते हुए अस्पताल चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व राजद के प्रधान महासचिव सुनील यादव ने किया.
'जारी रहेगा आंदोलन'
राजद महासचिव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों को लूटने का काम कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरा देश गंभीर आर्थिक संकट में फंस गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के दमन से किसान और मजदूर डरने वाले नहीं हैं. केंद्र सरकार जब तक किसान विरोधी कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक किसान और मजदूरों का आंदोलन जारी रहेगा.