नालंदा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. इसका असर पूजा-पाठ पर भी देखने को मिल रहा है. चैती छठ के मौके पर छठ घाटों पर ताला लगा दिया गया है. ये कदम चैती छठ पर होने वाली भीड़ को कोरोना प्रकोप से बचाने के लिए किया गया है. प्रशासन भी लोगों से घरों में ही छठ पूजा करने का अपील कर रहा है.
बिहार शरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में छठ पूजा पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. डूबते सूर्य को अर्घ्य प्रदान करते हैं. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर पूजा समिति की तरफ से छठ मेला को स्थगित कर दिया गया. इससे बावजूद बड़ी संख्या में लोग के पहुंचने की उम्मीद को देखते हुए प्रशासन ने छठ घाटों पर ताला लगा दिया है. इससे कोई भी छठ व्रती छठ घाट पर नहीं पहुंचे और सोशल डिस्टेंस का पालन कर सके.
प्रशासन के तरफ से किया जा रहा जागरूकता
वहीं, कोरोना को लेकर प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है. छठ पूजा के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन के अधिकारी लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते नजर आ रहे हैं. इससे लोग छठ घाट पर ना पहुंचे और अपने घरों में ही छठ पूजा करें.