ETV Bharat / state

नीतीश कुमार को हर हाल में जेल की हवा खानी पड़ेगी- चिराग पासवान - चिराग पासवान रैली

नालंदा में चुनावी सभा में नीतीश कुमार पर चिराग पासवान हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि बिहार में हर हाल में बिहार पर बिहारी फर्स्ट का परचम लहराएगा.

nalanda
चिराग पासवान
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:01 PM IST

नालंदा: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नालंदा में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार नहीं काबिज होंगे. नीतीश कुमार को हर हाल में जेल की हवा खानी पड़ेगी.

बिहारी फर्स्ट का लहराएगा परचम
चिराग पासवान नालंदा विधानसभा अंतर्गत नूरसराय में पार्टी प्रत्याशी रामकेश्वर प्रसाद के चुनावी सभा में संबोधित करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में हर हाल में बिहार पर बिहारी फर्स्ट का परचम लहराएगा.

नीतीश कुमार ने नहीं किया काम
चिराग ने नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश कुमार जवाब दें कि 15 साल में बिहार के लिए उन्होंने क्या किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को नालंदा का निवासी बताते हैं. लेकिन नालन्दा का क्या हाल है? सभी जानते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. लेकिन क्या 15 वर्षों में दिल्ली या मुंबई के कोई लोग शिक्षा या रोजगार के लिए बिहार या नालंदा पहुंचे हैं.

भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
चिराग पासवान ने कहा कि वैसे भी नालंदा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान रखता था. उन्होंने शराबबंदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शराब तस्करी का पैसा कहां जाता है. उन्होंने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार, अपराधियों को संरक्षण, जातिवाद, भाई को भाई से लड़वाने का आरोप लगाया.

नालंदा: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नालंदा में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार नहीं काबिज होंगे. नीतीश कुमार को हर हाल में जेल की हवा खानी पड़ेगी.

बिहारी फर्स्ट का लहराएगा परचम
चिराग पासवान नालंदा विधानसभा अंतर्गत नूरसराय में पार्टी प्रत्याशी रामकेश्वर प्रसाद के चुनावी सभा में संबोधित करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में हर हाल में बिहार पर बिहारी फर्स्ट का परचम लहराएगा.

नीतीश कुमार ने नहीं किया काम
चिराग ने नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि नीतीश कुमार जवाब दें कि 15 साल में बिहार के लिए उन्होंने क्या किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को नालंदा का निवासी बताते हैं. लेकिन नालन्दा का क्या हाल है? सभी जानते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. लेकिन क्या 15 वर्षों में दिल्ली या मुंबई के कोई लोग शिक्षा या रोजगार के लिए बिहार या नालंदा पहुंचे हैं.

भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
चिराग पासवान ने कहा कि वैसे भी नालंदा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान रखता था. उन्होंने शराबबंदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शराब तस्करी का पैसा कहां जाता है. उन्होंने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार, अपराधियों को संरक्षण, जातिवाद, भाई को भाई से लड़वाने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.