नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह और सांसद प्रिंस राज पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अस्थावां बाजार स्थित पॉलटेक्निक कॉलेज के पास सभा के दौरान उन्होंने सरकार की सात निश्चय योजना पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दुनिया चांद पर जा रही है और वर्तमान सरकार गली-नाली में लगी है.
पांच साल की मांग
सूरजभान सिंह ने कहा कि नीतीश कहते हैं कि पांच साल और चाहिए, जबकि उन्हें 15 साल दिया गया है. नीतीश कुमार केवल जात-पात में बांट रहे हैं. अति पिछड़ा, दलित, महादलित में बांट रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी रमेश कुमार को भारी मतों से जिताए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में पलायन तेजी से हुआ है. बच्चे पढ़ने के लिए दूसरे प्रदेश जाते हैं. रोजगार के लिए भी दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है.
एक-एक वोट कीमती
सूरजभान सिंह ने बताया कि शराब घर-घर मिल रहा है. समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रिंस राज ने कहा कि 2005 में 15 साल से जंगलराज उखाड़ फेंका था. इसबार 15 साल से सत्ता में बनी सरकार को उखाड़ फेकेंगे और नई सरकार का निर्माण करेंगें. उन्होंने कहा कि एक-एक वोट कीमती है. अगर इस बार चूक गए तो दस साल पीछे चले जाएंगें
सात निश्चय योजना नहीं हुई सफल
प्रिंस राज ने कहा कि स्व. रामविलास पासवान ने 20 साल पहले कहा था कि मोबाइल हर व्यक्ति के हाथ में होगा और वह सच नजर आ रहा है. सात निश्चय योजना सफल नहीं हैं और दस नवंबर को नई सरकार का गठन होगा. लोजपा प्रत्याशी रमेश कुमार ने कहा कि प्रखंड में भ्रष्टाचार व्याप्त है. मौजूदा सरकार में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि स्व. रामविलास पासवान गरीबों के मसीहा थे. उन्होंने पार्टी के मैनिफेस्टो में सवर्णों के आरक्षण का जिक्र किया आरक्षण भी दिलवाया.
कई लोग मौजूद
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतेंन्द्र मुकुट, पुर्व जिलाध्यक्ष राजू पासवान, अस्थावां प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, सरमेरा प्रखंड अध्यक्ष सह उप प्रमुख वटोरन पासवान, संजीव कुमार, सीओ सुनील कुमार, पीओ विष्णु प्रकाश झा, अस्थावां इंपेक्टर दिलिप कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह दलबल के साथ मौजूद रहें.