नालंदा: बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) पर कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य भर में शराब खरीदने और बेचने का अवैध धंधा जारी है. ताजा मामला नालंदा जिला का है. जहां से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार (Liquor Smuggler Arrested in Nalanda) किया गया. उत्पाद विभाग को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद विभाग की एक टीम ने छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: बेतिया में जमीन उलग रही है शराब! उत्पाद विभाग ने खोद-खोदकर निकाले
विदेशी शराब की 102 बोतलें बरामद: जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि बिहारशरीफ के रिहायशी इलाके में शराब बेचने का अवैध धंधा चल रहा है. जिसके बाद टीम ने बिहार थाना (Bihar Police Station) क्षेत्र के इतवारी बाजार के एक मकान में छापा मारा. इस दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है. मकान से विदेश ब्रांड की 102 बोतलें भी मिली. जिसे जब्त कर लिया गया है.
मकान को जब्त किया गया: एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर विकास कुमार के घर छापेमारी की गई थी. इस दौरान मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. साथ ही आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. उक्त मकान को सील कर दिया गया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है. जल्द आगे की कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया जाएगा. फिलहाल शराब की कीमत का आकलन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर 345 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP