ETV Bharat / state

Nawada Crime : नवादा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, पुआल में छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर - ईटीवी भारत न्यूज

Nawada News होली का पर्व नजदीक आते ही पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है. शराब तस्कर बड़े पैमाने पर शराब खपाने की तैयारी में हैं. इसी सिलसिले में शराब की बड़ी खेप नवादा में बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर

नवादा में शराब बरामद
नवादा में शराब बरामद
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 11:04 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में पुलिस ने शराब जब्त किया है. वारिसलीगंज (Foreign liquor seized in Nawada) थाना क्षेत्र के कोचगांव और सिमरी गांव के बीच बधार में एक आम के पेड़ के निकट 253 लीटर विदेशी शराब रखा गया था. तस्कर शराब को पुआल के बीच में छुपाकर रखा था. बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी नहीं रूक रही है.

ये भी पढ़ें : Liquor Ban in Bihar: नवादा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद , होली में थी खपाने की तैयारी

पुआल के बीच छुपाकर रखी गई थी शराबः शराब पकड़े जाने की बाबत पुलिस ने बताया कि झारखंड से शराब आने की सूचना मिली थी. सिमरी गांव के बीच बधार में एक आम के पेड़ के निकट छुपाकर रखा गया था. जिसे बुधवार को अहले सुबह करीब 3 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद कर लिया.

कारोबारियों में हड़कंप : शराब की बड़ी खेप जप्त होने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. बता दे कि इन दिनों होली के त्यौहार को देखते हुए शराब के धंधेबाज अधिक से अधिक मात्रा में शराब बिक्री के लिए अपने सुरक्षित ठिकाने पर स्टॉक करने में जुटे हुए हैं, ताकि अधिक मुनाफा कमा सके. वारिसलीगंज पुलिस शराब कारोबारियों के मंसूबों को ध्वस्त करने में जी जान से लगी हुई है.

" शराबकारोबारी पुआल के पुंज के नीचे शराब को छुपाकर एक पेड़ के नीचे रखा था.पुलिस ने छापेमारी कर शराब को बरामद किया गया." - पुलिस

253 लीटर शराब हुई जब्त : बरामद शराब की बोतलों में से रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 28 बोतल, इंपीरियल ब्लू का 375 एमएल का 308 बोतल आईबी 375 एमएल का 57 बोतल आरएस का 375 एमएल का 254 बोतल टोटल 253 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

नवादा : बिहार के नवादा में पुलिस ने शराब जब्त किया है. वारिसलीगंज (Foreign liquor seized in Nawada) थाना क्षेत्र के कोचगांव और सिमरी गांव के बीच बधार में एक आम के पेड़ के निकट 253 लीटर विदेशी शराब रखा गया था. तस्कर शराब को पुआल के बीच में छुपाकर रखा था. बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी नहीं रूक रही है.

ये भी पढ़ें : Liquor Ban in Bihar: नवादा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद , होली में थी खपाने की तैयारी

पुआल के बीच छुपाकर रखी गई थी शराबः शराब पकड़े जाने की बाबत पुलिस ने बताया कि झारखंड से शराब आने की सूचना मिली थी. सिमरी गांव के बीच बधार में एक आम के पेड़ के निकट छुपाकर रखा गया था. जिसे बुधवार को अहले सुबह करीब 3 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद कर लिया.

कारोबारियों में हड़कंप : शराब की बड़ी खेप जप्त होने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. बता दे कि इन दिनों होली के त्यौहार को देखते हुए शराब के धंधेबाज अधिक से अधिक मात्रा में शराब बिक्री के लिए अपने सुरक्षित ठिकाने पर स्टॉक करने में जुटे हुए हैं, ताकि अधिक मुनाफा कमा सके. वारिसलीगंज पुलिस शराब कारोबारियों के मंसूबों को ध्वस्त करने में जी जान से लगी हुई है.

" शराबकारोबारी पुआल के पुंज के नीचे शराब को छुपाकर एक पेड़ के नीचे रखा था.पुलिस ने छापेमारी कर शराब को बरामद किया गया." - पुलिस

253 लीटर शराब हुई जब्त : बरामद शराब की बोतलों में से रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 28 बोतल, इंपीरियल ब्लू का 375 एमएल का 308 बोतल आईबी 375 एमएल का 57 बोतल आरएस का 375 एमएल का 254 बोतल टोटल 253 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.