नालंदा: बिहार के नालंदा में परिवार की हत्या मामले में इंसाफ की खबर सामने आई है. जहां बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय ने तीन साल पूर्व 4 लोगों की हुई नृसंश हत्या मामले में शामिल 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इन आरोपियों में वीरेंद्र पासवान उर्फ वीरेन, चंदन पासवान उर्फ टुनटुन, प्रदीप पासवान, महेंद्र पासवान और राम प्रवेश पासवान शामिल है.
पढ़ें-नालंदा पुलिस ने 3 हत्या और एक लूटकांड का किया खुलासा, आरोपियों ने कबूल किया गुनाह
रिशतेदारों ने ही की थी हत्या: मृतक परिवार शिक्षक थे. जिसमें पति रवि कुमार, पत्नी नेहा कुमारी और इनके दो संतान शामिल थे. यह हत्या की घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में हुई थी. जमीन हथियाने के लिए रिश्तदारों ने ही मिलकर 2 अक्टूबर 2020 में घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में एडीजे छह धीरज कुमार भास्कर ने हत्या में शामिल 5 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
कैसे हुआ हत्या का खुलासा: एपीपी एसएम असलम ने बताया कि पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लखिबाग गांव निवासी मृतका नेहा के पिता प्रभुवन प्रसाद ने इस हत्याकांड का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि जब वह दो अक्टूबर की शाम पुत्री नेहा कुमारी को कॉल किया तो उसका फोन स्विच ऑफ था. जब दो दिन तक बेटी से बात नहीं हुई तो पिता बेटी से मिलने सर्वोदय नगर पहुंचे. घर से तेज बदबू आने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और हत्या का मामला सामने आया.
"इस मामले में मृतका नेहा कुमारी के पिता जब अपनी बेटी से मिलने पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से लगा है और अंदर से बदबू आ रही है. जिसकी सूचना दीपनगर थाना को दी गई. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. चारों की हत्या लोहे के धारदार हथियार से की गई थी."-एसएम असलम, एपीपी