नालंदा: बिहार के गन्ना व विधि मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) ने मठ-मंदिरों की संपत्ति को लेकर बिहारशरीफ (Bihar Sharif) के हरदेव भवन में एक समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नालंदा जिला में 78 मठ और मंदिर निबंधित है, जबकि 159 अनिबंधित है. मंत्री ने अनिबंधित प्रॉपर्टी का एक माह के अंदर स्थल निरीक्षण कर विस्तार से प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें - अब भगवान के नाम होगी मंदिरों की जमीन, 8000 मंदिरों को धार्मिक न्यास बोर्ड से जोड़ने की तैयारी
बता दें कि बैठक में बिहारशरीफ के गुफा पर स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी की जमीन पर निर्माण कराये गये माॅल और 100 दुकान पर चर्चा की गयी. इसको लेकर न्यास बोर्ड के द्वारा कार्रवाई करने की बात कही. मंत्री ने पुरातत्व से जुड़े परिसंपत्ति को संरक्षित करने की बात कही.
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सर्वे का काम कराया जा रहा है. जिसको लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य मंदिर, मठ और मस्जिद की भूमि को चिन्हित कर विधिवत अतिक्रमण मुक्त कराना है.
"अतिक्रमण मुक्त हुए इन भूमियों को चिन्हित कर जल्द ही बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के द्वारा बनाए गए एक पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिसमें मठ-मंदिर से संबंधित विवरण तथा खाता खेसरा एवं रकबा सहित अन्य आवश्यक सूचनाएं अपलोड रहेंगी."-प्रमोद कुमार, विधि मंत्री, बिहार
"मठ मंदिरों की संपत्ति पर सेवादार मालिक नहीं होंगे, बल्कि इनके इष्ट देव ही मालिक होंगे. मठ मंदिरों के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर सरकार कृतसंकल्पित है और इसके लिए काम कर रही है. मठ-मंदिरों की संपत्ति राष्ट्रीय संपत्ति है."-प्रमोद कुमार, विधि मंत्री, बिहार
बैठक में गन्ना व विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने गन्ना खेती को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित के लिए गन्ना की खेती बहुत जरूरी है. गन्ना से इथनाॅल का उत्पादन होगा. डीजल बनाने में भी इथनाॅल की आवश्यकता पड़ेगी. जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा इथनाॅल नीति बनाया गया है. जिसके कारण इंवेस्टर यहां उद्योग स्थापित करने के लिए आ रहें हैं.
मंत्री प्रमोद कुमार ने किसानों से गन्ना की खेती करने की अपील की. इसके लिए आत्मा के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण देने की बात भी कही. गन्ना की खेती को बढ़ावा देने के लिए उन्होने किसानों को जागरूक करने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें - मंदिरों, मठों और मस्जिद की जमीन का होगा सर्वे, सभी सूचनाएं पोर्टल पर होंगी अपलोड