ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'पीएम मोदी का जन्म पिछड़ा वर्ग में नहीं हुआ'.. नालंदा में बोले ललन सिंह- 'CM बनने के बाद किया पिछड़ा वर्ग में शामिल' - JDU President Lalan Singh

जी20 में विदेशी मेहमानों को नालंदा विश्वविद्यालय की तस्वीर दिखाई गई. इसको लेकर ललन सिंह ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा कि मोदी जी को नीतीश कुमार के सामने नतमस्तक होना चाहिए, जिन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित किया. उन्होंने अति पिछड़ों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा (Lalan Singh on PM Modi Caste). पढ़ें पूरी खबर

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 11:52 AM IST

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

नालंदाः बिहार के नालंदा में ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी ली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सीएम नीतीश कुमार के सामने नतमस्तक हो जाना चाहिए. बता दें कि जी20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय की तस्वीर विदेशी मेहमानों को दिखायी. इसको लेकर ललन सिंह ने कहा कि हमारे सीएम ने ही नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का काम किया है. वहीं जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की जाति को लेकर भी सवाल उठाया.

यह भी पढ़ेंः G 20 Summit : दिल्ली से पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, कहा- ' बहुत अच्छा रहा डिनर'

'PM मोदी का जन्म पिछड़ा वर्ग में नहीं हुआ' : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह रविवार को नालंदा में जेडीयू के सम्मान समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अति पिछड़ों को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा कि कई राज्यों में तो अति पिछड़ा वर्ग है ही नहीं. लेकिन प्रधानमंत्री हैं कि वे भी कई बार अति पिछड़ा बन जाते हैं.

नालंदा में जेडीयू का सम्मान समारोह
नालंदा में जेडीयू का सम्मान समारोह

''गुजरात में अति पिछड़ा वर्ग नहीं है, गुजरात में तो पिछड़ा वर्ग है. वो (पीएम मोदी) जिस समाज में पैदा हुए उस वक्त पिछड़ा वर्ग नहीं था. जिस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तब उस जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया.'' - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

'मोदी को नीतीश कुमार के सामने नतमस्तक होना चाहिए' : ललन सिंह ने कहा कि, जी20 में नालंदा विश्वविद्यालय की तस्वीर लगाई गई है तो इसके लिए प्रधानमंत्री को हमारे सीएम और पार्टी के नेता के सामने नतमस्तक होना चाहिए. नीतीश कुमार ने नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का काम किया है. नीतीश कुमार ने जो बिहार में काम किया, वह पूरी दुनियां को दिखाया जा रहा है. हर घर से मिट्टी लेकर पार्क बना रहे हैं. मिट्टी ढोते रहे या कलश ढोते रहे, उससे कुछ नहीं होने वाला है. इस बार कोई गुंजाइश नहीं है.

धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोपः कार्यक्रम में ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है. कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान जो उन्होंने देश की जनता से वादा किया था, उसे आज तक पूरा नहीं किया है. रेलवे का निजीकरण कर दिया गया. सेना की नौकरी 4 साल की कर दी गई है. इसके बाद वो क्या करेंगे जिसका कोई पता नहीं है.

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

भाजपा को बताया बतबनुआः मोदी जी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार व नौकरी देने का भरोसा दिया. जब सदन में उनसे पूछा तो उनके पास 9 साल में 18 लाख युवाओं को रोजगार व नौकरी का डेटा नहीं था. ये सब बतबनुआ हैं. ललन सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे, हवाई अड्डा, एलआईसी, बैंक सारे चीजे बेच दिए.

नालंदा पहुंचे थे ललन सिंहः बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नालंदा में कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह भोज में शामिल होने हरनौत पहुंचे. इनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नीरज कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं दर्जनों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

नालंदाः बिहार के नालंदा में ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी ली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सीएम नीतीश कुमार के सामने नतमस्तक हो जाना चाहिए. बता दें कि जी20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय की तस्वीर विदेशी मेहमानों को दिखायी. इसको लेकर ललन सिंह ने कहा कि हमारे सीएम ने ही नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का काम किया है. वहीं जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की जाति को लेकर भी सवाल उठाया.

यह भी पढ़ेंः G 20 Summit : दिल्ली से पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, कहा- ' बहुत अच्छा रहा डिनर'

'PM मोदी का जन्म पिछड़ा वर्ग में नहीं हुआ' : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह रविवार को नालंदा में जेडीयू के सम्मान समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अति पिछड़ों को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा कि कई राज्यों में तो अति पिछड़ा वर्ग है ही नहीं. लेकिन प्रधानमंत्री हैं कि वे भी कई बार अति पिछड़ा बन जाते हैं.

नालंदा में जेडीयू का सम्मान समारोह
नालंदा में जेडीयू का सम्मान समारोह

''गुजरात में अति पिछड़ा वर्ग नहीं है, गुजरात में तो पिछड़ा वर्ग है. वो (पीएम मोदी) जिस समाज में पैदा हुए उस वक्त पिछड़ा वर्ग नहीं था. जिस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तब उस जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया.'' - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

'मोदी को नीतीश कुमार के सामने नतमस्तक होना चाहिए' : ललन सिंह ने कहा कि, जी20 में नालंदा विश्वविद्यालय की तस्वीर लगाई गई है तो इसके लिए प्रधानमंत्री को हमारे सीएम और पार्टी के नेता के सामने नतमस्तक होना चाहिए. नीतीश कुमार ने नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का काम किया है. नीतीश कुमार ने जो बिहार में काम किया, वह पूरी दुनियां को दिखाया जा रहा है. हर घर से मिट्टी लेकर पार्क बना रहे हैं. मिट्टी ढोते रहे या कलश ढोते रहे, उससे कुछ नहीं होने वाला है. इस बार कोई गुंजाइश नहीं है.

धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोपः कार्यक्रम में ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है. कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान जो उन्होंने देश की जनता से वादा किया था, उसे आज तक पूरा नहीं किया है. रेलवे का निजीकरण कर दिया गया. सेना की नौकरी 4 साल की कर दी गई है. इसके बाद वो क्या करेंगे जिसका कोई पता नहीं है.

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

भाजपा को बताया बतबनुआः मोदी जी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार व नौकरी देने का भरोसा दिया. जब सदन में उनसे पूछा तो उनके पास 9 साल में 18 लाख युवाओं को रोजगार व नौकरी का डेटा नहीं था. ये सब बतबनुआ हैं. ललन सिंह ने कहा कि नेशनल हाईवे, हवाई अड्डा, एलआईसी, बैंक सारे चीजे बेच दिए.

नालंदा पहुंचे थे ललन सिंहः बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नालंदा में कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह भोज में शामिल होने हरनौत पहुंचे. इनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नीरज कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं दर्जनों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

Last Updated : Sep 11, 2023, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.