नालंदा(हरनौत): जिले में चोरों का आतंक इस तरह से बढ़ गया है कि आम लोगों की बात कौन करे, बड़े सरकारी बाबुओं के मकान भी सुरक्षित नहीं. ताजा मामला हरनौत थाना क्षेत्र का है. यहां चोरों ने हरनौत के अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह के सरकारी आवास का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने फिर दोहराया 'दवाई भी, कड़ाई भी' का मंत्र, बैठक में CM नीतीश भी हुए शामिल
अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उनके भतीजे की तबियत बेहद खराब थी. उसका इलाज करवाने को लेकर वे अपने परिवार के साथ दो दिन पूर्व पटना चले गए थे. हालांकि इलाज के दौरान अस्पताल में उनके भतीजे की मौत हो गई. इसी वजह से जरूरी कार्य को लेकर वे पटना में ही ठहर गए थे. लेकिन जब यहां अपने आवास लौटे तो देखा कि सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है. घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा है. चोरों ने एक सरकारी लैपटॉप, एलईडी टीवी, जेवरात और कपड़ा सहित अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया है.
थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरी
बता दें कि चोरी की यह वारदात हरनौत थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है. एक ही परिसर में थाना का भवन और सीओ आवास भी है. लेकिन चोर पुलिस से बिल्कुल बेखौफ हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी. चोरी के मामले को लेकर हरनौत थाने में उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.