नालंदा: पावापुरी ओपी क्षेत्र के चोरसुआ गांव में एक घर से 2.5 लाख नकदी और 7 भर सोना सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब गृह स्वामी पत्नी के साथ दुकान बंद कर शाम को घर लौटे.
ये भी पढ़ेंः कैमूरः दुर्गा मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
पीड़ित उपेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी संगीता सिन्हा ने बताया ‘वह पावापुरी मोड़ में ब्यूटी पार्लर और श्रृंगार की दुकान चलाते हैं. वे लोग घर में ताला बंद कर दिनभर दुकान पर थे. शाम को घर लौटे तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. छत के रास्ते घर में प्रवेश किया तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. आशंका है कि चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है’
पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उसके बाद ओपी प्रभारी शकुंतला कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.