नालंदा: नालंदा के कराटे खिलाड़ियों ने दिल्ली में परचम लहराया है. अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक के साथ कुल 18 पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 17 एवं 18 जून को इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हिस्सा लिया था. जिसमें जिले से कुल 17 प्रतिभागियों ने अलग अलग वर्ग में भाग लिया. इसमें 6 स्वर्ण पदक, 5 रजत और 7 कांस्य पदक जीता है.
ये भी पढ़ें: नालंदा: कराटे का प्रशिक्षण देकर लड़कियों को आत्मनिर्भर बना रहीं शीतल खड्गे
मासूम प्रभाकर ने जीते दो स्वर्ण: इस प्रतियोगिता में भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, ईरान, ब्रिटेन, के अलावा अन्य देशों के 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें नालंदा जिला के तरफ से कुल 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. मासूम प्रभाकर ने अपने पंच के दम पर दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया तो बंटी कुमार ने भी दो स्वर्ण पदक जीता, सोजल खड्गी एवं आभ्य रानी ने भी एक स्वर्ण पदक जीता. वहीं संध्या रानी, आरुष राज, दिव्यानी कुमारी, माधवानंद ने रजत पदक जीते.
7 कांस्य पदक पर जमाया कब्जा: वहीं, मयंक प्रभाकर, तेजू वर्मा, मनाली कुमारी, संजना, अर्जुन कुमार, अमन कुमार, कस्य पदक जीतने में कामयाब रहे है. इस प्रतियोगिता में बिहार कराटे संघ के तरफ से सेन्सई राकेश राज एवं संजय कुमार रेफरी एवं जज की भूमिका में रहे. उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए गौरांवित महसूस करने की बात है. नालंदा के विभिन्न कॉलेज-स्कूल एवं अपने संस्थान एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के द्वारा लगभग 15,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दे चुके हैं.
"नालंदा के 17 कराटे खिलाड़ियों ने दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण के साथ कुल 18 पदक जीते हैं. दर्जनों खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीत चुके हैं." -राकेश राज, कोच सह मैच रेफरी