नालंदा: बिहारशरीफ के मां मंगला गौरी मंदिर परिसर से विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा को लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने अपने सर पर कलश लेकर शहर का भ्रमण किया.
अखंड कीर्तन का हुआ आयोजन
यह कलश शोभायात्रा मां मंगला गौरी मंदिर परिसर से निकली जो कि शहर के पुल पर, धनेश्वर घाट, भैसासुर, अंबेर होते हुए पुन वापस मंदिर परिसर लौट गई. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां मंगला गौरी मंदिर परिसर में महाआरती के वर्षगांठ के मौके पर अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया.
चुनरी अर्पण कर किया पूजा पाठ
कलश शोभायात्रा के बाद कलश को मां मंगला गौरी मंदिर में रखा गया. इसके बाद लोगों ने मां को चुनरी अर्पण कर पूजा पाठ किया. इस मौके पर आकर्षक झांकियां भी निकाली गई. वहीं, बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस आयोजन में शामिल होकर मां मंगला गौरी से मन्नतें मांगी.
महिला पुलिस बल भी तैनात
जिला प्रशासन ने इस कलश यात्रा को लेकर सूरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. प्रशासन की ओर से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए. वहीं, महिलाओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने महिला पुलिस बल भी तैनात किए थे. इस कलश यात्रा में पूर्व विधायक सुनील कुमार भी शामिल हुए.