नालंदा: नालंदा में आपराधिक (Nalanda crime news ) घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. हत्या, लूट, चोरी, मारपीट की वारदातें आए दिन होती रहती हैं. मामला बिहार थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले ( Theft In Dargah Mohalla Nalanda) का है, जहां दिन के उजाले में चोरों ने एक घर से नगद सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी की है. जिस महिला के घर को चोरों ने निशाना बनाया वो स्कूल में दाई व सिलाई का काम करती है. घटना के बाद इलाके में दहशत है.
पढ़ें- Crime In Patna: नौबतपुर में ताला तोड़कर बंद घर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
लाखों की चोरी: दिन के उजाले में बदमाशों ने घर से लाखों के जेवर और नगदी की चोरी कर ली और किसी को इसकी भनक तक नहीं हुई. घटना किरण देवी के घर हुई है. पीड़िता का कहना है कि उसकी विवाहिता पुत्री के जेवर व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया. चोरी की गई संपत्ति का अनुमानित मूल्य 4 लाख से अधिक बताया जा रहा है.
नगद सहित जेवर पर किया हाथ साफ: पीड़ित ने बताया कि पति से अलग होकर वह बेटी के साथ वर्षों से रह रही है. दिन में भाई के घर शादी समारोह में शामिल होने झींगनगर चली गई थी. बेटी भी किसी काम से निकल गई. जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने पीछे की दीवार फांदकर घर में चोरी कर ली. शाम में लौटने पर घटना का खुलासा हुआ. बदमाशों ने अलमारी व बक्सा तोड़कर चार लाख के सोने-चांदी के जेवर और 5 हजार नगदी की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
पढ़ें- शटर काटकर चिकन लॉलीपॉप खाया, कोल्ड ड्रिंक्स से बुझाई प्यास, फिर...
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP