नालंदाः झारखंड विधानसभा का चुनाव नजदीक है. ऐसे में वहां चुनावी राजनीति तेज हो गई है. जेएमएम की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने झारखंड में जनता दल यू के चुनाव चिन्ह तीर को फ्रीज कर दिया है. लेकिन जनता दल यू ने इसे चुनाव आयोग के पास पुनः विचार के लिए ले जाने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी नालंदा पहुंचे ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने दी.
चुनाव आयोग से अनुरोध करेगी जेडीयू
बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लंबे समय से जनता दल यू को चुनाव चिन्ह तीर आवंटित है. विधानसभा के चुनाव में चुनाव चिन्ह तीर ही रहे, इसके लिए जदयू पुनर्विचार के लिए चुनाव आयोग के पास जाएगी. पार्टी ये अनुरोध करेगी कि चुनाव में चुनाव चिन्ह तीर का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए.
'चुनाव पर जरूर पड़ेगा असर'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव चिन्ह तीर नहीं रहने से इसका असर चुनाव पर जरूर पड़ेगा. लेकिन फिलहाल अभी समय है और अनुरोध किया जाएगा. जदयू नेता ने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग जदयू के अनुरोध को मानेगी. जो मानने योग्य है.
-
राबड़ी आवास पर होगी महागठबंधन की बैठक, कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता होंगे शामिल#BiharNews @RabriDeviRJD @INCIndia
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/WhzjI6OJpK
">राबड़ी आवास पर होगी महागठबंधन की बैठक, कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता होंगे शामिल#BiharNews @RabriDeviRJD @INCIndia
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019
https://t.co/WhzjI6OJpKराबड़ी आवास पर होगी महागठबंधन की बैठक, कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता होंगे शामिल#BiharNews @RabriDeviRJD @INCIndia
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019
https://t.co/WhzjI6OJpK
झारखंड में राजनीति तेज
मालूम हो कि झारखंड विधानसभा का चुनाव नजदीक है और वहां राजनीति अभी से ही तेज हो गई है. वहीं, चुनाव आयोग ने कहा है कि जेडीयू झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए ‘तीर’ चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं कर सकता क्योंकि इन दोनों राज्यों में झारखंड मुक्ति मोर्चा और शिवसेना का चुनाव चिह्न ‘धनुष और बाण’ है जो जेडीयू के चुनाव चिन्ह से मिलता-जुलता है.