नालन्दा: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुट गई है. सभी पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में अस्थावां से जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने करीब 300 से अधिक बाइक से कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली. हालांकि इस दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
बता दें कि रैली के दौरान कई लोग बिना मास्क के भी दिखे. वहीं, कई जगहों पर कार्यकर्ताओं को सामूहिक भोजन भी करवाया गया. ये रैली आस्थावां और बिन्द इलाकों का भ्रमण करते हुए अमरावती हाई स्कूल पहुंची. जहां जेडीयू विधायक जितेंद्र कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
विरोधियों के पास नहीं है कोई मुद्दा
डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में विरोधियों के सामने कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. जो भी विरोधी आएंगे वह सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित करने और लोगों में भ्रम फैलाने आएंगे. विरोधी दल बहरूपिया बनकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन इस बार जनता ऐसे बहरूपिया से सचेत हो गई है.
विपक्ष का होगा सूफड़ा साफ
इसके अलावे जितेंद्र कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के शासनकाल में ही राज्य का विकास हुआ है. इसीलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूफड़ा साफ हो जाएगा. 2005 में बिहार की जनता ने इन्हें मौका दिया था. लेकिन उस समय में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ. बल्कि बेरोजगारी, अपहरण, लूट, डकैती और हत्या की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई. लेकिन सीएम नीतीश के शासन काल में सुशासन का राज कायम हुआ.