नालंदा: बिहार में विधानसभा का चुनाव को देखते हुए संभावित प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया गया है. हरनौत विधानसभा क्षेत्र में जदयू की नेत्री ममता देवी के द्वारा आज नगरनौसा बाजार में जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान बिहार में 15 वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता को बताया गया.
एक बार फिर जदयू के हाथों को करें मजबूत
ममता देवी ने इस अभियान में कहा कि बिहार में एक बार फिर से मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार बनाए रखने के लिए जदयू के हाथों को मजबूत करें. इस अभियान के तहत नगरनौसा स्टेट बैंक से लेकर नगरनौसा बडीहा रोड, बस स्टैंड, बीच बाजार सहित पूरा नगरनौसा गांव का दौरा किया गया. इस दौरान ममता देवी ने लोगों से मिलने के क्रम में उनका आशीर्वाद भी लिया.
राजनीति में महिलाओं का शामिल होना जागरूकता का है प्रमाण
ममता देवी ने कहा कि 'हां मैं नितीश कुमार हूं' अभियान में आप लोग हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर समर्थन दे रहे हैं, जो काफी सराहनीय है. कार्यक्रम में महिलाओं की काफी संख्या में भागीदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि महिलाओं का शामिल होना राजनीतिक जागरूकता का प्रमाण है. इस दौरान लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय के तहत घर-घर गली-नाली, नल-जल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर बिजली सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.