नालंदा: पटना से लाइव वेबकास्टिंग जरिए जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का आयोजन हरदेव भवन सभागार में किया गया. इस अवसर पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. आज के जल जीवन हरियाली दिवस पर "पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण" विषय पर परिचर्चा की गई. वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंदर पाल सिंह ढिल्लो ने भी शिरकत की.
जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति जन चेतना
बता दें कि जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति जन चेतना को जगाना है. इसलिए जन भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. ग्रामीण विकास विभाग ने साल 2021 के जनवरी महीने से पहला मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. लिए गए निर्णय के अनुरूप फरवरी महीने के पहला मंगलवार यानी आज जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया.
पढ़ें: जल जीवन हरियाली योजना में मिल रही शिकायत को लेकर धनरूआ पहुंचे DDC
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम
इससे पहले राज्य स्तरीय कार्यक्रम पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित किया गया. जिसमें पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, लघु जल संसाधन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल सहित अन्य सहयोगी विभागों के सचिव गण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग जिला मुख्यालयों में किया गया. जहां सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. वहीं, नालंदा में मौजूद पदाधिकारियों के बीच पौधा भेंट किया गया.