ETV Bharat / state

OMG : इस शख्स के पास हैं 150 देशों के सिक्के और 50 देशों के नोट का अनोखा कलेक्शन - ईटीवी भारत बिहार

मुगलकालीन सिक्के किताबों में देखे होंगे, लेकिन नालंदा के जगदीप नारायण कुमार के पास ऐसे बहुत सिक्के हैं, जो आज दुलर्भ हैं. जगदीप 150 देश के सिक्के और 50 देशों के नोट के अलावा मुगलकालीन सिक्के जमा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Jagdeep Narayan Kumar made world record
Jagdeep Narayan Kumar made world record
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 10:05 PM IST

देखें रिपोर्ट.

नालंदाः वर्तमान में ज्यादातर घरों में पुराने रुपए देखने को मिल जाते हैं. किसी ने सोचा नहीं होगा कि इस पुराने रुपए से वर्ल्ड रिकॉर्ड (Jagdeep Narayan Kumar made world record) बनाया जा सकता है. बिहार के नालंदा के जगदीप नारायण कुमार ने ऐसा कर दिखाया है. जगदीप नारायण कुमार पेशे से इनकम टैक्स वकील हैं. इनके पास मुगलकालीन और अंग्रेज के जमाने का सिक्का है. इसके साथ ही विभिन्न देश के सिक्के और नोट जमा किए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः World Television Day: 5G के जमाने में आज भी घर में 40 साल पुरानी टीवी का कलेक्शन

जगदीप नारायण कुमार ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्डः जगदीप नारायण कुमार बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित भरावपर मोहल्ला निवासी स्व. रामजीवन प्रसाद के पुत्र. विभिन्न देशों के सिक्कों व नोटों को संग्रह कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड. influencer book of world records की ओर से जगदीप को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया है. इसके साथ ही कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

12 साल की उम्र से कर रहे संग्रहः जगदीप ने बताया कि वे जब 12 साल के थे, तभी उन्होंने पढ़ाई के दौरान अख़बार और मैगजीन में देखा था कि हर कोई इंसान किसी न किसी क्षेत्र में कृतिमान स्थापित करता है. इसके बाद उन्होंने पुराने सिक्के और नोटों को जमा करना शुरू किया. इसके लिए घर परिवार के अलावा इस काम के लिए इनके दोस्तों ने भी सहयोग किया.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

150 देशों के सिक्केः जगदीप अब तक 150 से अधिक देशों के सिक्के और 50 से अधिक देशों का नोट जमा किए हुए हैं. दुर्लभ भारतीय सिक्का व नोटों का भी संग्रह है. उन्होंने बताया कि influencer book of world records के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. 18 मई 2023 को जयपुर में यह सम्मान मिला. इसमें कई देशों के लोग व भारतीय भी शामिल थे.

परिवार दोस्तों का अहम योगदानः उन्होंने बताया कि जीवन में एक शौक था जो पूरा हुआ है. इसके लिए परिवार दोस्तों सभी का शुक्रिया कि उन्होंने मुहिम में सहयोग किया. आज कृतमान स्थापित कर हमारे साथ पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है. आने वाले युवा पीढ़ी या सभी जिलेवासियों से गुजारिश है कि वे भी कुछ नया करें. अपनी अलग पहचान बनाएं.

मुगलकालीन और अंग्रेज के जमाने के सिक्के और नोट
मुगलकालीन और अंग्रेज के जमाने के सिक्के और नोट

"12 साल के थे, उसी समय से संग्रह करने का काम कर रहे हैं. अखबारों और मैगजीन में पढ़ा था कि कई लोग अपना नाम कमा रहे हैं. उसी समय से मेरी भी चाहत थी कि मैं भी अपने जीवन में कुछ करू. तभी से यह काम शुरू किया. आज मुगलकालीन से लेकर वर्तमान तक के सिक्के मेरे पास मौजदू है. इसके लिए जयपुर में सम्मानित होने का मौका मिला. इसमें परिवार के लोग और दोस्तों का अहम योगदान है." - जगदीप नारायण कुमार, वकील, इनकम टैक्स

देखें रिपोर्ट.

नालंदाः वर्तमान में ज्यादातर घरों में पुराने रुपए देखने को मिल जाते हैं. किसी ने सोचा नहीं होगा कि इस पुराने रुपए से वर्ल्ड रिकॉर्ड (Jagdeep Narayan Kumar made world record) बनाया जा सकता है. बिहार के नालंदा के जगदीप नारायण कुमार ने ऐसा कर दिखाया है. जगदीप नारायण कुमार पेशे से इनकम टैक्स वकील हैं. इनके पास मुगलकालीन और अंग्रेज के जमाने का सिक्का है. इसके साथ ही विभिन्न देश के सिक्के और नोट जमा किए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः World Television Day: 5G के जमाने में आज भी घर में 40 साल पुरानी टीवी का कलेक्शन

जगदीप नारायण कुमार ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्डः जगदीप नारायण कुमार बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित भरावपर मोहल्ला निवासी स्व. रामजीवन प्रसाद के पुत्र. विभिन्न देशों के सिक्कों व नोटों को संग्रह कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड. influencer book of world records की ओर से जगदीप को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया है. इसके साथ ही कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

12 साल की उम्र से कर रहे संग्रहः जगदीप ने बताया कि वे जब 12 साल के थे, तभी उन्होंने पढ़ाई के दौरान अख़बार और मैगजीन में देखा था कि हर कोई इंसान किसी न किसी क्षेत्र में कृतिमान स्थापित करता है. इसके बाद उन्होंने पुराने सिक्के और नोटों को जमा करना शुरू किया. इसके लिए घर परिवार के अलावा इस काम के लिए इनके दोस्तों ने भी सहयोग किया.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

150 देशों के सिक्केः जगदीप अब तक 150 से अधिक देशों के सिक्के और 50 से अधिक देशों का नोट जमा किए हुए हैं. दुर्लभ भारतीय सिक्का व नोटों का भी संग्रह है. उन्होंने बताया कि influencer book of world records के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. 18 मई 2023 को जयपुर में यह सम्मान मिला. इसमें कई देशों के लोग व भारतीय भी शामिल थे.

परिवार दोस्तों का अहम योगदानः उन्होंने बताया कि जीवन में एक शौक था जो पूरा हुआ है. इसके लिए परिवार दोस्तों सभी का शुक्रिया कि उन्होंने मुहिम में सहयोग किया. आज कृतमान स्थापित कर हमारे साथ पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है. आने वाले युवा पीढ़ी या सभी जिलेवासियों से गुजारिश है कि वे भी कुछ नया करें. अपनी अलग पहचान बनाएं.

मुगलकालीन और अंग्रेज के जमाने के सिक्के और नोट
मुगलकालीन और अंग्रेज के जमाने के सिक्के और नोट

"12 साल के थे, उसी समय से संग्रह करने का काम कर रहे हैं. अखबारों और मैगजीन में पढ़ा था कि कई लोग अपना नाम कमा रहे हैं. उसी समय से मेरी भी चाहत थी कि मैं भी अपने जीवन में कुछ करू. तभी से यह काम शुरू किया. आज मुगलकालीन से लेकर वर्तमान तक के सिक्के मेरे पास मौजदू है. इसके लिए जयपुर में सम्मानित होने का मौका मिला. इसमें परिवार के लोग और दोस्तों का अहम योगदान है." - जगदीप नारायण कुमार, वकील, इनकम टैक्स

Last Updated : Jul 28, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.