नालंदाः जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में मिले चार व्यक्ति के शव मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच शुरू की. हालांकि उन्होंने फिलहाल हत्या या मौत के कारणों के बारे में कुछ भी बताने से इंकार किया.
एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने घटनास्थल से किसी प्रकार के धारदार हथियार बरामद नहीं होने की बात भी कही.
एफएसएल की टीम करेगी जांच
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. एफएसएल की टीम पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम भी मेडिकल बोर्ड के तहत किया जाएगा, जिसमें चार से पांच डॉक्टर की टीम रहेगी.
हत्या के कारण का पता नहीं
हालांकि घटना के कारणों के बारे में फिलहाल परिजन भी कुछ भी बता पाने से इंकार कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि सभी लोग अलग-अलग रहते हैं. जिसके कारण कुछ भी पता नहीं चल पाया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर के समीप जुट गए.
मृतकों में किराना व्यवसाई 38 वर्षीय रवि कुमार, शिक्षिका पत्नी 32 वर्षीय नेहा कुमारी, 10 वर्षीय पुत्री जेनी कुमार, 8 वर्षीय पुत्र अहान् कुमार शामिल है.