नालंदा: बिहार के नालंदा में जालसाज महिला ने बड़े-बड़े फ्रॉड को पीछे छोड़ दिया है. इंसान को पैसे का लोभ किसी भी हद तक जा सकता है, ऐसा ही एक मामला नालंदा में सामने आया है. जहां एक पत्नी ने पति को मुर्दा साबित कर एलआईसी एजेंट की मदद से 15 लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली है. इस मामले एलआईसी ने वर्ष 2021 में लहेरी थाना में सोहसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील कुमार की पत्नी सैवी देवी और उसके एलआईसी एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
पढ़ें-Bihar Crime: साइबर फ्रॉड से बचने के लिए करना होगा यह काम, पुलिस कराएगी रुपये वापस..
नालंदा में एलआईसी से फ्रॉड: मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ कि सैवी देवी का पति सुनील कुमार जिंदा है. पुलिस ने इस मामले में एजेंट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हांलाकि इस बात की भनक जैसे ही महिला को लगी वह फरार हो गई. लहेरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की महिला गया में किराये के मकान में रह रही है. जिसके बाद लहेरी थाना पुलिस ने गया पुलिस की मदद से महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का कहना है कि उसने पैसों की निकासी नहीं की है.
"मैं गया में किराये के मकान में रह रही थी. मुझे फंसाया गया है, डॉक्टर ने मुझे फंसाया है. मैंने पैसे नहीं निकाले है वो सभी पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं."- सैवी देवी, आरोपी
कैसे खुला जालसाज महिला का पोल?: वहीं लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आशा नगर मोहल्ला के रहने वाले सुनील कुमार ने एलआईसी से 15 लाख का बीमा कराया था. बीमा के बाद उसके ही पड़ोस में रहने वाले दूसरे सुनील कुमार की मौत हो गई. उसकी मौत का फायदा उठाते हुए एलआईसी एजेंट और सैवी देवी ने दूसरे सुनील का मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर एलआईसी से 15 लाख की निकासी कर ली.
"मामला आशा नगर मोहल्ला का है जहां एक ही नाम के दो शख्स रहते थे. उसमें से एक सुनील कुमार ने एलआईसी से अपना 15 लाख का बीमा कराया था. उसकी मौत के बाद पड़ोस में रहने वाले दूसरे सुनील कुमार का फायदा उठाते हुए एलआईसी एजेंट की मदद से मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर एलआईसी से 15 लाख की निकासी कर ली." - दीपक कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष
जीवित मिला महिला की पति: बता दें कि जैसे ही इस बात की जानकारी मृतक सुनील कुमार की असली पत्नी को लगी वो एलआईसी ऑफिस पहुंच गई. उसने दावा करते हुए आपत्ति जताई जिसके बाद जांच में सैवी देवी का पति सुनील कुमार जीवित पाया गया. वहीं सूचना मिलते ही उसकी पत्नी फरार हो गई थी. पुलिस ने एलआईसी एजेंट को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, फिलहाल मामले में सैवी देवी की भी गिरफ्तारी हो गई है.